Search

सलमान ने पहली बार विक्रम फडणवीस के लिए किया रैंप वॉक, वीडियो वायरल

Lagatar desk : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने पहली बार मशहूर फैशन डिजाइनर विक्रम फडणवीस के लिए रैंप वॉक कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यह खास मौका विक्रम फडणवीस के फैशन इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने का जश्न था. सलमान इस इवेंट में शोस्टॉपर के तौर पर नज़र आए और अपने स्वैग से रैंप पर धूम मचा दी.

 

 

जया बच्चन की मौजूदगी में किया रैंप वॉक


मुंबई में आयोजित इस भव्य शो की थीम थी ‘विंटेज इंडिया’, जहां पारंपरिक भारतीय कला और शिल्पकारी को रैंप के ज़रिए प्रस्तुत किया गया. शो में 100 से ज्यादा मॉडल्स ने हिस्सा लिया. इस इवेंट में जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी शामिल रहीं. जब सलमान रैंप पर वॉक कर रहे थे, तब जया बच्चन दर्शकों के बीच बैठी थीं, जो शो का आकर्षक पल बन गया.

 

काले शेरवानी लुक में दिखे रॉयल अंदाज़ में


सलमान खान ने इस मौके पर ब्लैक फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली शेरवानी-जैकेट पहनी थी, जिसमें सुनहरे और मरून रंग के धागों से की गई कढ़ाई उनके लुक को शाही बना रही थी. क्लासिक हेयरस्टाइल, ब्लैक जूते और मिनिमल एक्सेसरीज़ ने उनके लुक को और निखार दिया.

 

सुरक्षा व्यवस्था बनी चर्चा का विषय


इवेंट में सलमान खान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी चर्चा में रही. रैंप के पास सुरक्षाकर्मियों की घेराबंदी और उनकी सतर्कता ने सभी का ध्यान खींचा. हाल ही में सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग और मिल चुकी धमकियों को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस पहले से सतर्क है, और यही कारण था कि फैशन शो जैसे इवेंट में भी हाई अलर्ट रखा गया.

 

सुष्मिता सेन से मिला सरप्राइज़ रीयूनियन


इवेंट का एक और खास पल तब देखने को मिला जब सुष्मिता सेन भी मंच पर पहुंचीं और उन्होंने सलमान को गले लगा लिया. दोनों सितारों की सालों पुरानी दोस्ती एक बार फिर सार्वजनिक रूप से नजर आई, जिसे देखकर फैन्स खासे उत्साहित हो गए.

 

फैन्स बोले – स्टार पावर हो तो ऐसी


इस इवेंट में सलमान की मौजूदगी, उनके लुक, सुरक्षा व्यवस्था और सुष्मिता सेन संग उनका मिलन – सभी ने मिलकर इस शो को यादगार बना दिया. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार पोस्ट कर रहे हैं -स्टाइल हो तो सलमान जैसा

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp