Search

महामना हॉकी गोल्ड कप: सिमडेगा बालिका टीम की शानदार जीत

Simdega : बिहार के राजगीर में आयोजित महामना हॉकी गोल्ड कप अंडर-16 प्रतियोगिता में सिमडेगा (झारखंड) की बालिका हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.

 

अपने पहले मैच में सिमडेगा की टीम ने BSSA की टीम को 3-0 से हराया. सिमडेगा की ओर से पहला गोल टीम की कप्तान बेरतीला केरकेट्टा ने किया, दूसरा गोल सानिया तिर्की ने, जबकि तीसरा गोल राजमुनि कुमारी ने दागा. बेहतरीन खेल के लिए सानिया तिर्की को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें पुरस्कार स्वरूप 5,000 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया.

 

यह प्रतियोगिता 19 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है. इसका आयोजन हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार, क्रीड़ा भारती बिहार, बिहार खेल प्राधिकरण और महामना मालवीय मिशन बिहार यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. प्रतियोगिता में ऑल इंडिया स्तर की टीमें भाग ले रही हैं.

 

सिमडेगा टीम की इस पहली जीत पर हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों और खेल विभाग के अधिकारियों ने टीम को बधाई दी और आने वाली मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp