Search

पिल्लई हाल में 22 सितंबर को आयोजित होगा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह

मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा बैठक.

Chaibasa: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा के द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम की प्रारंभिक तैयारी स्थानीय रुंगटा मैरिज हाउस में आरम्भ हुई. इस दौरान प्रथम दिन विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ रंग भरो, गुड एंड बैड मैनर्स, श्लोक उच्चारण, गणित और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया.

11, 13  और 14 सितंबर को भी कई प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा

आगामी कार्यक्रमों में  11, 13  और 14 सितंबर को भी कई प्रतियोगिताओ का आयोजन होना है. आगामी 22 सितंबर को अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन भव्य रूप से पिल्लई हॉल में धूमधाम से मनाए जाने की योजना है.

यह थे उपिस्थत

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया एवं सुशील चौमाल, सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, प्रांत मुख्यालय उपाध्यक्ष श्वेता जालान, प्रांतीय खेलकूद विकास के मित्तल, चाईबासा शाखा अध्यक्ष आशीष चौधरी चाईबासा, जागृति शाखा की अध्यक्ष चंद्रा अग्रवाल, सचिव रिंकी अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका नीतू टिबरेवाल, प्रियम चिरानिया महेश अग्रवाल शिल्पा फिरोजीवाल, बीना अग्रवाल, सरला दोदराजका, स्नेह लता अग्रवाल आदि सदस्य गण मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp