Giridih : गिरिडीह में मोदी बरनवाल समाज के आराध्य महाराजा अहिबरन की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई. इसी अवसर पर राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ, गिरिडीह की ओर से शहर के एक होटल में जयंती सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लखन लाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार शामिल हुए. अतिथियों ने महाराजा अहिबरन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया.
इससे पूर्व अहिबरन के वंशजों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष, युवा व बच्चे शामिल हुए. शोभायात्रा ने संगठन, संस्कार और एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य, ड्राइंग, मैजिक शो और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं से सभी का मन मोह लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सामूहिक भोज भी हुआ. समाज के सभी बंधुओं ने एक साथ भोजन कर सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया. कार्यक्रम का समापन आपसी भाईचारे, सामाजिक एकता और संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment