Search

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, सेलेब्स ने जताया शोक

Lagatar desk : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज 28 जनवरी को प्लेन क्रैश में निधन हो गया. यह हादसा बारामती में विमान की लैंडिंग के दौरान हुआ. उनके अचानक निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. सिंगर राहुल वैद्य, अभिनेता रितेश देशमुख, अजय देवगन, अनुपम खेर, स्मृति ईरानी, पवन कल्याण और कई अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की.


सेलेब्स ने जताया शोक

 

रितेश देशमुख

 

रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर  एक पोस्ट में लिखा-ये जानकर बहुत दुख हुआ कि हमने हादसे में अजित दादा को खो दिया. महाराष्ट्र के सबसे जोशीले नेताओं में से एक, उन्हें काम में कमी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं थी. उनका जाना एक बड़ा नुकसान है. पवार परिवार और उनके समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

 

riteish deshmukh ajit pawar post


राहुल वैद्य

राहुल वैद्य ने अजित पवार के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कहा,बहुत शॉकिंग है. दादा रेस्ट इन पीस. ओम शांति.

 

rahul vadiya

अजय देवगन ने ट्वीट किया

 

माननीय उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जी के दुखद निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. परिवार और सभी प्रभावितों के प्रति संवेदनाएं.

 


अनुपम खेर

अनुपम खेर ने  भी अपने इंस्टाग्राम पर  पोस्ट शेयर कर कहा-अजित पवार दादा बहुत सज्जन और दयालु थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ओम शांति.

 


मधुर भंडारकर ने कहा

 

राज्य की राजनीति में एक बड़ी हस्ती, उनका जाना एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं पूरे पवार परिवार के साथ हैं.

 

पवन कल्याण ने लिखा

 

उनकी समर्पित जनसेवा और महाराष्ट्र के विकास में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके प्रति लोगों की अटूट प्रतिबद्धता यादगार रहेगी.

 

 

स्मृति ईरानी ने कहा

 

दुखद विमान दुर्घटना में श्री अजीत पवार जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. उनकी सेवा और नेतृत्व को सम्मान के साथ याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.

 

 

हादसे का पूरा विवरण

अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे, जहां उन्हें जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के सिलसिले में जनसभा में भाग लेना था. अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह पुणे जिले में विमान लैंडिंग के दौरान कंट्रोल से बाहर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. क्रैश के तुरंत बाद विमान में आग लग गई और विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp