Search

महाराष्ट्र की राजनीति हिंसक हुई, बागी विधायक के कार्यालय में तोड़-फोड़, संजय राउत ने कहा, लोगों में आक्रोश, हम रोक नहीं सकते

Mumbai : शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा पुणे में एक बागी विधायक ताना जी सावंत के कार्यालय में जमकर तोड़-फोड़ किये जाने और हंगामा मचाये जाने की खबर है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़-फोड़ के बाद स्प्रे से गद्दार सावंत लिख दिया. बता दें कि ताना जी सावंत परांदा विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक हैं. खबर है कि शिवसेना के कार्यकर्ता जय शिवाजी का नारा लगाते हुए विधायक ताना जी के कार्यालय में में घुस गये और हंगामा मचाया. हिंसा के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि विधायकों की बगावत के बाद लोगों में आक्रोश है और इसे हम रोक नहीं सकते. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-political-league-shivsena-meeting-today-deputy-speaker-seeks-legal-advice-from-advocate-general-on-cancellation-of-membership-of-rebel-mlas/">महाराष्ट्र

पॉलिटिकल लीग : शिवसेना की बैठक आज, डिप्टी स्पीकर ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर एडवोकेट जनरल से कानूनी सलाह मांगी

हम ऐसे लोगों को कपड़े उतार कर सड़क पर खड़ा करते हैं

तानाजी सावंत का जिक्र आने पर संजय राउत ने बेहद आक्रामक भाषा में कहा कि वे कांग्रेस से शिवसेना में आये थे और वे पहली बार विधायक बने है. इतना भर कह कर संजय राउत नहीं रुके. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हम कपड़े उतार कर सड़क पर खड़ा करते हैं. इस क्रम में संजय राउत ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को भी चेतावनी दी. कहा कि वे इस झमेले में नहीं पड़े. वे एक बार धोखा खा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारा अंदर का मामला है वे अगर इस मामले में पड़ेंगे तो उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ होगी. हमारे मन में उनके लिए सम्मान है. इसे भी पढ़ें :  महाराष्‍ट्र">https://lagatar.in/political-crisis-deepens-in-maharashtra-shinde-faction-is-strong-uddhav-looks-helpless/">महाराष्‍ट्र

में गहराया सियासी संकट, शिंदे गुट मजबूत, असहाय नजर आ रहे उद्धव

केंद्र की पुलिस महाराष्ट्र के लोगों को सुरक्षा क्यों दे रही है

संजय राउत ने कहा कि केंद्र की पुलिस महाराष्ट्र के लोगों को सुरक्षा क्यों दे रही है, ये लोग गद्दार लोग हैं. आखिर सेंट्रल पुलिस उन्हें सुरक्षा क्यों दे रही है. संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को महाराष्ट्र के इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहिए. शिवसेना की डिप्टी लीडर मीना कांबले ने कहा कि शिवसेना हमेशा ठाकरे परिवार की रही है और ये पार्टी किसी और की नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज दोपहर बाद होने वाली बैठक में जो भी फैसला करेंगे, वह अंतिम फैसला होगा. इसे भी पढ़ें :  गुजरात">https://lagatar.in/amit-shah-breaks-silence-on-scs-clean-chit-to-pm-modi-in-gujarat-riots-says-pm-modi-has-been-consuming-poison-for-last-18-years/">गुजरात

दंगों में पीएम मोदी को SC की क्लीन चिट पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-PM मोदी पिछले 18 साल से विषपान करते रहे

संजय राउत के बयान पर नवनीत राणा भड़कीं

संजय राउत के बयान पर अमरावती की सांसद नवनीत राना भड़क गयी. उन्होंने कहा कि जो शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे गुट में गये हैं, उनके घर परिवार वालों सुरक्षा नहीं है, इसका मतलब क्या है? उन्होंने कहा कि सत्ता लाभ जाते हुए देख संजय रावत और उद्धव ठाकरे की बौखलाहट दिख रही है.  नवनीत राना ने अमित शाह से गुहार लगाई कि उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ चुके विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा मुहैया करायें.

आदित्य ठाकरे हमारा भविष्य है, हम कब तक राजनीति करेंगे : राउत

संजय राउत ने कहा है कि आदित्य ठाकरे पार्टी के भविष्य है. अब हमारी उम्र हो चुकी है, कब तक हम राजनीति करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी, शाह और भाजपा के लोगों से आज भी अच्छी दोस्ती है, लेकिन हम अभी किसी और के साथ सरकार चला रहे हैं. पांच साल पूरे होने दीजिए, बाद में देखेंगे कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.

शिवसेना के कार्यकर्ता शांत हैं, सड़कों पर उतरे तो आग लग जायेगी

इससे पूर्व राज्यसभा सासंद संजय राउत ने कहा था कि  शिवसेना के किसी भी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गयी  है. शिंदे कैंप के विधायक अभी महाराष्ट्र से बाहर हैं, जब वे आयेंगे तो उनसे बातचीत की जायेगी. राउत ने कहा कि हमें भरोसा है कि महाराष्ट्र लौटने के बाद सभी बागी विधायक हमारे कैंप में आ जायेंगे.  कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से शिवसेना के कार्यकर्ताओं में उबाल है. फिलहाल कार्यकर्ता अपने घरों में हैं लेकिन अगर वे सड़कों पर उतर गये तो फिर आग लग जायेगी.

किसी भी शिवसेना विधायक या उनके परिवार की सुरक्षा वापस नहीं ली गयी है

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि किसी भी शिवसेना विधायक या उनके परिवार की सुरक्षा वापस नहीं ली गयी है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी खबरें आ रही हैं तो ये बिलकुल झूठी हैं. उन्होंने कहा कि न तो मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग ने राज्य में किसी विधायक की सुरक्षा के वापस लेने के आदेश  दिये  हैं.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp