पीसीसी अध्यक्ष के नेतृत्व में लोस चुनाव लड़ेगी कांग्रेस)
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाए जाने के विरोध में हिंसा हुई थी। pic.twitter.com/mfk13LCEpo">https://t.co/mfk13LCEpo">pic.twitter.com/mfk13LCEpo
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद शहर में धारा 144 लागू है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June">https://twitter.com/AHindinews/status/1666634364824715264?ref_src=twsrc%5Etfw">June
8, 2023
दीपक केसरकर ने शांति बनाये रखने की अपील की
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री और कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री दीपक केसरकर ने कई सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की. केसरकर ने स्थनीय लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति शाहूजी महाराज के दिखाये मार्ग पर चलेंगे. बैठक काफी सकरात्मक रही और यह पूरे राज्य को दिशा दिखायेगी. इसे भी पढ़ें : आम">https://lagatar.in/the-burden-of-emi-did-not-increase-on-the-general-public-rbi-kept-the-repo-rate-unchanged-at-6-50-percent/">आमजनता पर नहीं बढ़ा EMI का बोझ, RBI ने रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर यथावत रखा
टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो स्टेटस लगाने को लेकर हुआ विवाद
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के रूप में लगाया था. जिसके बाद कोल्हापुर में तनावपूर्ण स्थिति हो गयी. हिंदुत्ववादी संगठनों ने घटना के विरोध में 7 जून बुधवार को बंद बुलाया था और विरोध मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने बंद दुकानों पर पत्थरबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया. इसे भी पढ़ें : SGFI">https://lagatar.in/sgfi-sujana-lakra-gave-jharkhand-its-first-gold-medal-in-100-meter-hurdles/">SGFI: 100 मीटर हर्डल्स में सुजाना लकड़ा ने झारखंड को दिलाया पहला गोल्ड मेडल [wpse_comments_template]