Search

महाराष्ट्र : कोल्हापुर हिंसा के बाद शहर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा भी बंद

Pune :  महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 7 जून बुधवार को हुई हिंसा के बाद धारा 144 लागू कर दिया गया है. साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गयी है. ताकि किसी तरह की अफवाहें ना फैले. हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग हैं. इसके अलावा कोल्हापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब का स्टेटस रखने के मामले में दो एफआईआर दर्ज की थी. इन दोनों एफआईआर में कुल पांच नाबालिगों को गिरफ्तार करने के बाद जुविनायल कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने पांचों नाबालिग को बालसुधार गृह भेज दिया है. (पढ़ें, नये">https://lagatar.in/congress-will-contest-the-lok-sabha-elections-under-the-leadership-of-the-new-pcc-president/">नये

पीसीसी अध्यक्ष के नेतृत्व में लोस चुनाव लड़ेगी कांग्रेस)

दीपक केसरकर ने शांति बनाये रखने की अपील की

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री और कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री दीपक केसरकर ने कई सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की. केसरकर ने स्थनीय लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति शाहूजी महाराज के दिखाये मार्ग पर चलेंगे. बैठक काफी सकरात्मक रही और यह पूरे राज्य को दिशा दिखायेगी. इसे भी पढ़ें : आम">https://lagatar.in/the-burden-of-emi-did-not-increase-on-the-general-public-rbi-kept-the-repo-rate-unchanged-at-6-50-percent/">आम

जनता पर नहीं बढ़ा EMI का बोझ, RBI ने रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर यथावत रखा

टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो स्टेटस लगाने को लेकर हुआ विवाद

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के रूप में लगाया था. जिसके बाद कोल्हापुर में तनावपूर्ण स्थिति हो गयी. हिंदुत्ववादी संगठनों ने घटना के विरोध में 7 जून बुधवार को बंद बुलाया था और विरोध मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने बंद दुकानों पर पत्थरबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया. इसे भी पढ़ें : SGFI">https://lagatar.in/sgfi-sujana-lakra-gave-jharkhand-its-first-gold-medal-in-100-meter-hurdles/">SGFI

: 100 मीटर हर्डल्स में सुजाना लकड़ा ने झारखंड को दिलाया पहला गोल्ड मेडल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp