Mumbai : महाराष्ट्र में बारिश से त्राहिमाम है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है. आज मंगलवार को भी तेज बारिश से लोगों का राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए बेहद अहम है.
#WATCH | Mumbai : A bus partially submerged and two-wheeler riders pushing their scooters through a severely waterlogged street outside Kurla railway station pic.twitter.com/w2o6ds3PMU
— ANI (@ANI) August 19, 2025
परळ येथील शिरोडकर मार्केट येथे पाणी साचल्याने वाहतुकीस अडथळा निर्माण होत असल्याने सदर ठिकाणी वाहतूक पोलीस नागरिकांना मार्ग काढण्यास मदत करत आहेत. #MumbaiRain #MTPTrafficUpdates #MTPMonsoonUpdates
pic.twitter.com/6AsxujFCly
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) August 19, 2025
#WATCH | Nanded, Maharashtra: Nanded District Collector Rahul Kardile says, "Due to the heavy rainfall yesterday, 4 villages in Mukhed taluka faced difficulties. The SDRF team rescued 300 people, but unfortunately, 5-6 people died in Hasnad village. Their bodies were recovered… pic.twitter.com/P4uyjAJFVi
— ANI (@ANI) August 19, 2025
#WATCH | On heavy rainfall in the state, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "Due to heavy rainfall in the state, there has been loss of life and property at some places. SDRF and NDRF personnel are deployed at certain locations. Mumbai has received around 300mm of rainfall… pic.twitter.com/wqymRiqv41
— ANI (@ANI) August 19, 2025
खबरों के अनुसार पिछले दो दिनों में बारिश के कारण कई हादसे हुए. इसमें 6 लोगों की मौत हो गयी है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई. हजारों लोग इससे प्रभावित हैं. जानकारी दी गयी है कि मुंबई में आज सुबह 4 बजे से 11 बजे तक औसतन 150mm से अधिक बारिश हुई. शहर भर में पानी भर गया है. सड़के तालाब में तब्दील हो गयी हैं
मीठी नदी का जलस्तर 3.9 मीटर बढ़ गया है. इस कारण प्रशासन ने कुर्ला क्रांति नगर एरिया से 350 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है. मुंबई में आज भी स्कूल-कॉलेज, गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस बंद रखे गये हैं. बारिश का असर विमानों की उड़ान और रेल सेवा पर भी पड़ा है.
खबर है कि 250 से ज्यादा फ्लाइटों देरी से उड़ी हैं. मुंबई में लोकल ट्रेन सर्विस प्रभावित हो गयी है. हार्बर लाइन का ट्रैक पानी में डूब गया है. अंधेरी सब-वे में पानी भर है. शहर के अधिकतरअंडर ब्रिज में 2-4 फीट से भी अधिक पानी भर गया है.
एक और खबर है कि नांदेड़ जिले में सोमवार रात मुझखेड-उदगीर रोड पर ऑटो और कार बाढ़ में बह गये. इस हादसे में 3 लोग तो बचा लिये गये, लेकिन 4 लोग लापता हो गये. आसपास के गावों में बाढ़ का पानी भर गया है 290 से ज्यादा लोगों को SDRF-सेना की मदद से इन गावों से निकाला गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जान-माल का नुकसान हुआ है. कुछ स्थानों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान तैनात हैं.
मुंबई में लगभग 300 मिमी बारिश हुई है, जिसके कारण कुछ व्यवधान उत्पन्न हुए हैं. मीठी नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. कोंकण और घाट क्षेत्रों के लिए अगले कुछ घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment