Lagatar desk : क्लीम प्रोडक्शन्स की मेगाबजट फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसे होम्बले फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है, बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई यह फिल्म न केवल हिट साबित हुई है, बल्कि अब रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ नए इतिहास की पटकथा लिख रही है. देशभर में थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं, और दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
A journey of faith and triumph 🕉️
— Hombale Films (@hombalefilms) August 8, 2025
Celebrating the ROARING SUCCESS of #MahavatarNarsimha with heartfelt prayers at Krishna and Narsimha temples in Mumbai. ✨
Catch the divine spectacle, running successfully in cinemas near you.#Mahavatar @hombalefilms @AshwinKleem… pic.twitter.com/8JCzfJXU5B
सक्सेस मीट मंदिर में बॉलीवुड में अनोखा जश्न
जब फिल्म ऐसी बड़ी सफलता दर्ज कर रही थी, तो मेकर्स ने भी उसका जश्न अनोखे और आध्यात्मिक अंदाज में मनाया. पहली बार किसी फिल्म की सक्सेस मीट मुंबई के जुहू स्थित ISKCON मंदिर में आयोजित की गई. इस अवसर पर फिल्म की पूरी टीम भगवान के प्रति आभार प्रकट करते नजर आई.
उपस्थित गणमान्य लोगों में होम्बले फिल्म्स के को-फाउंडर चालुवे गौड़ा, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल ठडानी, निर्देशक अश्विन कुमार, और निर्माता शिल्पा कुमार शामिल रहे. क्लब और पार्टी कल्चर से हटकर यह आध्यात्मिक सेलिब्रेशन दर्शाता है कि यह फिल्म केवल एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन भी है.
बनेगा महावतार यूनिवर्स – अगले 12 साल तक चलेगी गाथा
‘महावतार नरसिम्हा’ के साथ महावतार यूनिवर्स की भव्य शुरुआत हो चुकी है. क्लीम प्रोडक्शन्स और होम्बले फिल्म्स ने मिलकर भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों पर आधारित एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की घोषणा की है, जो आने वाले एक दशक तक चलेगी.
महावतार नरसिम्हा (2025)
महावतार परशुराम (2027)
महावतार रघुनंदन (2029)
महावतार द्वारकाधीश (2031)
महावतार गोकुलानंद (2033)
महावतार कल्कि – पार्ट 1 (2035)
महावतार कल्कि – पार्ट 2 (2037)
फिल्म का निर्माण, तकनीक और प्रस्तुतिकरण
‘महावतार नरसिम्हा’ का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है. इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. होम्बले फिल्म्स के साथ यह साझेदारी भारतीय माइथोलॉजी को आधुनिक तकनीक, दमदार कहानी, और भव्य विजुअल्स के साथ पेश करने का एक सराहनीय प्रयास है. फिल्म को 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया गया है, जिससे यह हर कोने तक अपनी पहुंच बना रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment