Mumbai : महाराष्ट्र में 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के हुए चुनाव में रविवार को वोटों की गिनती हुई. इस चुनाव में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने बंपर जीत हासिल की है. महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On the local body election results, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "These days, elections are not held as elections, they are auctioned. Elections shouldn't even be held. The way money has been brought in elections, votes have been bought,… pic.twitter.com/lXbK2uz4tg
— ANI (@ANI) December 21, 2025
महायुति गठबंधन ने स्थानीय निकायों में अध्यक्ष के 207 पदों पर कब्जा जमाया. विपक्षी महा विकास आघाडी महज 44 सीट ही जीत पायी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार रात इससे संबंधित अंतिम आंकड़े जारी किये. इसके अनुसार भाजपा ने नगर निगम अध्यक्ष के 117 पद जीते, शिवसेना ने 53 और राकांपा को 37 पद मिले.
एमवीए के घटक दलों का बात करें तो कांग्रेस को 28, एनसीपी (एसपी) को सात और शिवसेना (यूबीटी) ने अध्यक्ष के 9 पद ही मिसे. दर्ज की.
राज्य निवार्चन आयोग के अनुसार मान्यता प्राप्त अन्य पार्टियों को 4 सीटों पर जीत मिला, गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों ने नगर अध्यक्ष के 28 पदों पर जीत हासिल की. 5 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत पर बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया.
उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार राज्यभर के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नयी ऊर्जा के साथ कार्य करती रहेगी. उन्होंने भाजपा और महायुति कार्यकर्ताओं की जमीनी स्तर पर की गयी कड़ी मेहनत की सराहना की.
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने आज सोमवार को महायुति गठबंधन को अस्वीकार करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला, उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद चुनाव में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मतदाताओं को पैसे बांटे 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किये.
संजय राउत ने कहा, आजकल चुनाव चुनाव के तौर पर नहीं होते, उनकी नीलामी होती है।.चुनाव होने भी नहीं चाहिए. जिस तरह से चुनाव में पैसा लाया गया है, वोट खरीदे गये हैं और सत्ता का दुरुपयोग किया गया है.
यह पहली बार है जब मैंने सीएम और डिप्टी सीएम को स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार करते देखा. जिस नगर पालिका का बजट 30 करोड़ रुपये है, चुनाव प्रचार में लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किये गये.
संजय राउत ने कहा, औरंगजेब का जन्म अहमदाबाद में हुआ था, छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था, इसलिए महाराष्ट्र पर अत्याचार हो रहा है.
एकनाथ शिंदे बोलते हैं कि उनकी शिवसेना ही असली है. कहा कि चुनाव चिह्न और पार्टी का मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. आरोप मढ़ा कि सुप्रीम कोर्ट इसलिए फैसला नहीं दे रहा है, क्योंकि उस पर भारी दबाव है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment