Hazaribagh: चाणक्य आईएएस एकेडेमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने सोमवार को प्रेस वार्ता किया. कौशल्या प्लाजा स्थित संस्थान के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रेसिडेंट ने कहा कि झारखंड में 25 सितंबर को ओपन और निःशुल्क मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट कराया जा रहा है, जो ओएमआर शीट पर लिया जाएगा. इसकी जांच भी ओएमआर मशीन के माध्यम से कराई जाएगी. दरअसल यह पहल सिविल सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चाणक्य आईएएस एकेडेमी की ओर से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अभ्यर्थी जेपीएससी की परीक्षा देते हैं, ठीक उसी प्रकार टेस्ट लिखने से अभ्यर्थियों में जहां एक ओर आत्मविश्वास बढ़ेगा, वहीं अभ्यर्थी परीक्षा की कई बारीकियों से भी अवगत होंगे. अब चाणक्य आईएएस एकेडेमी में प्रत्येक सप्ताह रविवार को ओपन जेपीएससी टेस्ट ओएमआर शीट पर होगा. इसकी जांच भी ओएमआर मशीन के माध्यम से कराई जाएगी. साथ ही इसके टॉपरों को सम्मानित भी किया जाएगा. एकेडेमी में यूपीएससी फाउंडेशन कोर्स की तर्ज पर जेपीएससी फाउंडेशन कोर्स भी संचालित किया जा रहा है. इसमें बेसिक से शुरू कर पाठ्यक्रम की तैयारी, रिवीजन और इंटरव्यू यानि संपूर्ण तैयारी (पीटी, मेंस, इंटरव्यू) महज एक वर्ष में कराई जाती है. उन्होंने कहा कि यह तैयारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में विषय विशेषज्ञों से कराई जाती है.
मौके पर मौजूद संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडेमी अपने शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई की गुणवत्ता बरकरार रखने के साथ-साथ इसमें नई-नई तकनीकों का समावेश करता रहा है. यही वजह है कि यहां अत्याधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा के साथ स्मार्ट क्लासरूम की सहायता से यूपीएससी व जेपीएससी के परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की कक्षाएं संचालित की जाती हैं, ताकि संस्थान के हजारीबाग शाखा में भी राजधानी दिल्ली जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया हो और अभ्यर्थियों की तैयारी को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया जा सके. चाणक्य आईएएस एकेडेमी के चेयरमैन एवं संस्थापक सक्सेस गुरु एके मिश्रा से मिलने वाला मार्गदर्शन नियमित टेस्ट सिरीज, विशेष डाउट क्लासेस, पढ़ाई के अनुकूल वातावरण के साथ अन्य सुविधाएं अभ्यर्थियों के लिए तो पहले से संस्थान में मुहैया कराई जा रही थी. अब इन सुविधाओं की फेहरिस्त में ओएमआर शीट पर लिया जाने वाला नियमित टेस्ट भी शामिल हो गया है, जो अभ्यर्थियों की सफलता में काफी मददगार साबित होगा.
इसे भी पढ़ें– मोबाइल">https://lagatar.in/post-mortem-of-the-girl-child-in-the-light-of-mobile-torch-the-answer-of-cs-will-be-surprised/">मोबाइल
टॉर्च की रोशनी में बच्ची का पोस्टमार्टम, सीएस का जवाब कर देगा हैरान
टॉर्च की रोशनी में बच्ची का पोस्टमार्टम, सीएस का जवाब कर देगा हैरान
मौके पर उपस्थित एकेडेमी के मुख्य झारखंड प्रशासनिक अधिकारी अभिनव मिश्रा ने बताया कि जेपीएससी क्लीयर करने के लिए केवल पीटी ही नहीं, बल्कि आगे मेंस व इटरव्यू भी आवश्यक है. इन बातों का ध्यान रखते हुए झारखंड में चाणक्य आईएएस एकेडेमी यूपीएससी की तर्ज पर ही आईपीएससी की तैयारी करवा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाली सिविल सर्विसेस की परीक्षाओं को पास करने के लिए विद्यार्थियों को अभी से तत्पर रहना चाहिए और पीटी एवं मेंस का टेस्ट देते रहना चाहिए. ब्रांच के सेंटर हेड माहन कमार ने कहा कि अगामी कुछ सप्ताह में जेपीएससी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली क्षेत्रीय भाषा कि तैयारी करवाई जाएगी, जिसके अन्तर्गत खोरठा, नागपुरी, इंग्लिश एवं अन्य भाषाओं की भी तैयारी कराई जाएगी. वह भी बहुत ही कम शुल्क में उपलब्ध होगा.
इसे भी पढ़ें– मोहाली">https://lagatar.in/mohali-mms-case-three-member-sit-of-women-formed-three-arrested-so-far/">मोहालीMMS कांड : महिलाओं की तीन सदस्यीय SIT का गठन, अब तक तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment