Search

मंईयां सम्मान योजना: 3.51 लाख महिलाओं के खातों में आने लगी नवंबर की राशि

Medininagar : जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं के खातों में राशि भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योजना के अंतर्गत प्रति माह महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

 

जानकारी के अनुसार, नवंबर माह की राशि सोमवार से लाभुकों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है. इसे लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि वे लंबे समय से इस राशि का इंतजार कर रही थीं.

 

सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि इस माह जिले की 3,51,158 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जा रही है. बताते चलें कि मंईयां सम्मान योजना से जरूरतमंद महिलाओं को राहत मिल रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp