Ranchi: गढ़वा जिले के मझिआंव अंचल के अंचल अधिकारी (सीओ) प्रमोद कुमार को विभिन्न गंभीर आरोपों के आधार पर झारखंड सरकार ने निलंबित कर दिया है. इस संबंध में कर्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव चिंटू दोराईबुरू ने अधिसूचना जारी की है.
निलंबन की कार्रवाई गढ़वा उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा भेजी गई अनुशंसा और आरोप पत्र के आधार पर की गई है. सीओ पर कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार, अभद्र भाषा का प्रयोग, धमकी देना, शराब सेवन करना और अवैध लेनदेन जैसे आरोप लगाए गए हैं. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय, रांची निर्धारित किया गया है.
गौरतलब है कि 1 नवंबर को सीओ प्रमोद कुमार का एक व्यक्तिगत विवाद सुर्खियों में आया था, जब उनकी पत्नी श्यामा रानी अपने मायके गया (बिहार) से आकर मझिआंव स्थित सरकारी आवास पर पहुंचीं और उन्हें एक अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया. इसके बाद कई घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित महिला को गढ़वा महिला थाना ले जाया गया, जहां से बाद में उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया.
सीओ की पत्नी ने मझिआंव थाना में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि 2020 में जेपीएससी के माध्यम से सेवा में आने के बाद से उनके पति के अनेक महिलाओं से अवैध संबंध रहे हैं. विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीओ ने उनके पिता से 50 लाख रुपये की मांग की थी और उनके गहने जब्त कर लिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment