Ranchi/Hazaribagh : झारखंड की हजारीबाग सेंट्रल जेल में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल और कार्रवाई हुई है. जेलर दिनेश वर्मा समेत कुल 12 लोगों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि जेल से जुड़े एक पूर्व सिपाही अशोक शर्मा को हिरासत में लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व सिपाही को पुलिस की एक टीम ने बिहार के जहानाबाद से हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा, जेल में अपनी सेवाएं दे रहे छह भूतपूर्व सैनिकों को भी उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई जेल आईजी के निर्देश पर की गई है.
जेलर और अन्य कर्मचारियों के निलंबन से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, जेल प्रशासन ने अभी तक जेलर दिनेश वर्मा के निलंबन के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
माना जा रहा है कि यह कार्रवाई प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों पर आधारित है. मामले की विस्तृत जांच अभी भी जारी है, जिसके पूरा होने के बाद ही पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा होने की संभावना है.
गौरतलब है कि हजारीबाग सेंट्रल जेल में इन दिनों कई हाई-प्रोफाइल कैदी बंद हैं, जो विभिन्न गंभीर मामलों में गिरफ्तार हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ कैदियों को जेल के भीतर असुविधाजनक सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में यह बड़ी कार्रवाई की गई है. हालांकि, इस बात की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि निलंबन और हिरासत की असल वजह क्या थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment