Hazaribagh : झारखंड के हजारीबाग सेंट्रल जेल में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है. जेलर दिनेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई जेल आईजी के आदेश पर की गई है. जेलर के निलंबन से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
जेल प्रशासन की ओर से जेलर दिनेश वर्मा के निलंबन के कारणों की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है, कि यह कार्रवाई प्रारंभिक जांच के आधार पर की गई है, और मामले की विस्तृत जांच अभी भी जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
गौरतलब है कि हजारीबाग सेंट्रल जेल में इन दिनों कई ऐसे कैदी बंद हैं जो विभिन्न मामलों में गिरफ्तार हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment