Ranchi : रांची पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. जिला बल के विभिन्न थानों में पदाधिकारियों की कमी को दूर करने और कार्यबल के बेहतर प्रबंधन के लिए 146 पुलिस पदाधिकारियों का तत्काल प्रभाव से पदस्थापन कर दिया गया है. विशेष रूप से उन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है, जो लंबे समय से सीसीआर, पीसीआर और हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी में कार्यरत थे.
उल्लेखनीय है कि जिले के कई थानों में पुलिस पदाधिकारियों की कमी के कारण कार्यभार बढ़ रहा था, जिससे कानून-व्यवस्था और जांच कार्यों में बाधा आ रही थी. इसको देखते हुए 146 पुलिस पदाधिकारियों का अलग-अलग जगहों पर पदस्थापन किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment