मलाइका के आंखों में चले गये थे कार के शीशे
बता दें कि हादसे के बाद मलाइका को पहली बार रणबीर- आलिया की रिसेप्शन पार्टी में स्पॉट किया गया था. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि मैं शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट महसूस करती हूं. लेकिन मेरी मानसिक हालत अभी भी नाजुक है. मेरे अंदर डर, चिंता और एंग्जायटी है. मलाइका ने बताया कि कार के शीशे के छोटे-छोटे टुकड़े मेरी आंखों में घुस गये थे. मुझे कुछ भी ठीक से दिख नहीं रहा था. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-17-crore-recovered-from-ias-pooja-singhals-house-machine-called-for-counting/">BIGBREAKING : IAS पूजा सिंघल के ठिकानों से 17 करोड़ बरामद, गिनती के लिए मंगायी गयी मशीन
रणबीर-आलिया की शादी में भीड़ देखकर घबरा गयी थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे कहीं भी बाहर जाने के लिए बहलाया जाता है. यहां तक की रणबीर-आलिया की शादी की पार्टी में जाने के लिए भी मुझे बहलाया गया था. अपनी गाड़ी के पास इतने सारे लोगों को देखकर मैं घबरा गयी थी. अब मैं जैसे ही कार के अंदर बैठती हूं सीट बेल्ट लगा लेती हूं. भले ही मैं पिछली सीट पर बैठी हूं तब भी. इसे भी पढ़े : भगवान">https://lagatar.in/god-made-the-pair-of-kali-podo-mahto-and-pancham-oraon-the-registrar-of-hinoo-is-becoming-an-obstacle/">भगवानने बनायी काली पोदो महतो और पंचम उरांव की जोड़ी, हिनू के रजिस्ट्रार साहब बन रहे रोड़ा!
2 अप्रैल को हुआ था मलाइका की कार का एक्सीडेंट
बता दें मलाइका की कार का एक्सीडेंट 2 अप्रैल को मुंबई-पुणे हाईवे में हुआ था. जब यह सड़क हादसा हुआ था, तब मलाइका पुणे से लौट रही थीं. गुड़ी पड़वा के अवसर पर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से एक्सीडेंट हुआ था. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/political-storm-jharkhand-lifted-from-ranchi-has-focused-on-santhal-pargana/">रांचीसे उठा झारखंड का सियासी तूफान संथाल परगना पर केंद्रित हो गया है! [wpse_comments_template]

Leave a Comment