Lagatar desk : बॉलीवुड की ‘डांसिंग क्वीन’ मलाइका अरोड़ा आज अपना 52 जन्मदिन मना रही हैं. करीब 30 साल के करियर में मलाइका ने यह साबित किया है कि ‘आइटम गर्ल’ का टैग उनकी पहचान को सीमित नहीं कर सकता. फिटनेस स्टूडियो से लेकर फैशन लाइन और प्रोडक्शन तक, उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है.
आज 52 की उम्र में भी वह सिर्फ ग्लैमर नहीं बल्कि सफल बिजनेसवुमन के रूप में भी मिसाल हैं. जन्मदिन के मौके पर जानते हैं मलाइका अरोड़ा के उन 5 बिजनेस वेंचर्स के बारे में, जिनसे वह हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं.
1. फिटनेस एम्पायर – दिवा योगा
मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने इसे ही अपना सबसे मजबूत बिजनेस बना लिया है. उन्होंने ‘दिवा योगा’ नाम से एक प्रीमियम योगा स्टूडियो शुरू किया, जो खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है.
यह सिर्फ एक जिम नहीं, बल्कि एक लक्ज़री फिटनेस सेंटर है जहाँ योग, पिलाटेस और वेलनेस प्रोग्राम्स कराए जाते हैं. उनकी पर्सनल फिटनेस ही इस ब्रांड की सबसे बड़ी पहचान है -लोग मानते हैं कि मलाइका का फिटनेस मंत्र ज़रूर कारगर है, और यही भरोसा उनके ब्रांड की सबसे बड़ी ताकत है.
2. फैशन लाइन – ‘द लेबल लाइफ’
मलाइका के स्टाइल को लाखों लोग फॉलो करते हैं और उन्होंने इसी को बिजनेस में बदला. वह ‘द लेबल लाइफ’ नामक ऑनलाइन लाइफस्टाइल ब्रांड की क्रिएटिव पार्टनर हैं.यह ब्रांड कपड़े, एक्सेसरीज़ और होम डेकोर प्रोडक्ट्स बेचता है, जिनकी खासियत है कंफर्ट, क्लास और स्टाइल -बिल्कुल मलाइका की तरह. जब वह खुद अपने डिजाइन किए हुए आउटफिट्स पहनती हैं, तो वे पलभर में ट्रेंड बन जाते हैं.
3. टीवी और रियलिटी शोज
मलाइका ने अपने करियर में ‘आइटम गर्ल’ की इमेज से आगे बढ़कर खुद को एक एंटरटेनमेंट एक्सपर्ट के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने कई रियलिटी शोज जैसे ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’, ‘झलक दिखला जा’, और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में बतौर जज हिस्सा लिया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक शो के एक सीजन के लिए कई करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उनका फैशन, आत्मविश्वास और मजेदार कमेंट्स ही शो की पहचान बन चुके हैं.
4. रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस
मलाइका ने सिर्फ कैमरे तक खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कदम रखा है और हाल ही में ‘स्कारलेट हाउस’ नाम से अपना रेस्टोरेंट शुरू किया है.वह अक्सर अपने दोस्तों करीना कपूर, अमृता अरोड़ा आदि के साथ यहां पार्टियां करती हैं, जिससे रेस्टोरेंट को बेहतरीन प्रमोशन मिलता है. इस बिजनेस से भी मलाइका को हर साल अच्छी-खासी इनकम होती है.
5. प्रोडक्शन और कंटेंट क्रिएशन
मलाइका ने अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के ज़रिए प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा. इस शो ने उनकी निजी जिंदगी की झलक दर्शकों तक पहुंचाई और दर्शकों से खूब प्यार बटोरा.इससे पहले भी वह अपने पूर्व पति अरबाज़ खान के साथ मिलकर फिल्मों के निर्माण में जुड़ी रही हैं. अब मलाइका अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए नए कंटेंट पर काम कर रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment