Lagatar desk : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ग्लैमर और स्टाइल का दूसरा नाम बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका अंदाज़ हर किसी का ध्यान खींच रहा है.ग्रीन बॉडी-हग ड्रेस में मलाइका की मौजूदगी ने पूरे इवेंट का माहौल ही बदल दिया.
दरअसल, हाल ही में मलाइका अरोड़ा दुबई में आयोजित गल्फ आइडल 2025 में पहुंची थीं. इस इवेंट में मलाइका को खास सम्मान दिया गया. कार्यक्रम के दौरान जाने-माने बिजनेसमैन डॉ. बू अब्दुल्ला को लगातार मलाइका का ख्याल रखते और उनसे बातचीत करते हुए भी देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
कौन हैं डॉ. बू अब्दुल्ला
डॉ बू अब्दुल्ला कोई आम शख्स नहीं, बल्कि 270 से ज्यादा कंपनियों के मालिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले अरबपति बिजनेसमैन हैं.उनका व्यवसाय रियल एस्टेट, कानूनी सेवाओं और बिजनेस कंसल्टिंग से जुड़ा हुआ है.
मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस लुक
इवेंट के दौरान मलाइका अरोड़ा ग्रीन बॉडी-हग ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आई. इस आउटफिट में उन्होंने अपने परफेक्ट फिगर और स्टाइल को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. स्टाइलिश हेयरडू, हाई हील्स और शिमरी मेकअप ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया.
पर्सनल लाइफ को लेकर भी रहती हैं चर्चा में
मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप्स को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अरबाज खान से तलाक और अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद उनका नाम कई बार अलग-अलग शख्सियतों के साथ जोड़ा गया, हालांकि इन तमाम चर्चाओं पर मलाइका हमेशा चुप्पी साधे रखती हैं.



Leave a Comment