Search

मोदी सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा-संसद में भटकाने की हो रही कोशिश, राहुल गांधी को बनाया जा रहा निशाना

NewDelhi : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने राज्यसभा एलओपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद कक्ष में बैठक की. बैठक में फैसला लिया गया कि अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग जारी रहेगी. साथ ही राहुल गांधी को लंदन वाले बयान पर बोलने का मौका मिले. उन्हें लोकसभा में बोलने के लिए समय दिया जाये. राहुल के आवास पर पुलिस भेजने का मुद्दा संसद में उठायेंगे. (पढ़ें, खालिस्तान">https://lagatar.in/khalistan-supporter-amritpal-singh-declared-fugitive-uncle-and-driver-surrender/">खालिस्तान

समर्थक अमृतपाल सिंह भगौड़ा घोषित, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर)

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- लोकतंत्र में ये बोलने भी नहीं देते

इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान को लेकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर बात करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संसद में जो मुद्दे उठाये जा रहे हैं, उससे भटकाने की कोशिश हो रही है. भारत जोड़ो यात्रा 46 दिन पहले पूरी हो गयी. पुलिस अब सवाल कर रही है कि यात्रा में कौन मिला? यात्रा में लाखों लोग जुड़े थे. भाषण जम्मू-कश्मीर में दिया गया था. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यानी कन्याकुमारी से कश्मीर तक मुझे लोगों ने अपनी समस्या सुनायी. राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. हमने कल के लिए समय मांगा है. अगर बोलने दिया गया तो जरूर बोलेंगे. लोकतंत्र में ये बोलने भी नहीं देते. इसे भी पढ़ें : जापान">https://lagatar.in/japans-pm-kishida-arrives-in-delhi-on-a-two-day-visit-will-meet-pm-modi/">जापान

के पीएम किशिदा दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे, इंडो-पैसिफिक रणनीति पर पीएम मोदी से करेंगे चर्चा

ममता बनर्जी मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रहीं-कांग्रेस सांसद अधीर रंजन

इधर ममता बनर्जी के `राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई टारगेट नहीं कर सकता` वाले बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र और ममता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ये मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रही हैं. ममता बनर्जी ने बंगाल में साबित कर दिया है कि उनमें और पीएम मोदी में एक करार हुआ है: उनका मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है. ममता बनर्जी का नारा बदल चुका है. वे ईडी और सीबीआई से बचना चाहती हैं. जो भी कांग्रेस का विरोध करेगा उससे मोदी खुश होंगे. उनका सबसे बड़ा प्रयास मोदी मोदी को खुश करना है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/stock-market-opens-with-heavy-fall-sensex-breaks-457-points-only-hul-on-green-mark/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 457 अंक टूटा, केवल HUL हरे निशान पर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp