New Delhi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साल(2025) के अंतिम दिन आज 31 दिसंबर को मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि भाजपा के 11वें साल में देश किस दिशा में आगे बढ़ा और जनता को क्या मिला.
साल के आख़िरी दिन ये याद दिलाना ज़रूरी है कि 2025, भाजपा के 11वें साल में देश कैसा चला —
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 31, 2025
⦿ मनरेगा ख़त्म कर, करोड़ों ग़रीबों के "काम का अधिकार" छीना
⦿ बिना तैयारी कर, बिना BLO ट्रेनिंग के, SIR से करोड़ों लोगों का "वोटिंग का अधिकार" छीना, भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई
⦿आर्थिक…
खड़गे के लिखा, 2025 जा रहा है, लेकिन जनता के सामने रोजगार, महंगाई, लोकतांत्रिक अधिकार, पर्यावरण और सामाजिक सुरक्षा जैसे बुनियादी सवाल जस के तस खड़े हैं. खड़गे के अनुसार 2025 में भी लूट, भ्रष्टाचार और कुशासन आम जनता पर हावी रहा.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मनरेगा को लगभग खत्म तक दिया गया है. करोड़ों गरीबों के हाथ से काम का अधिकार छिन गया है. बेरोज़गारी दर ऊंचे स्तर पर बनी हुई है. पेपर लीक माफिया बच निकल रहे हैं.
खड़गे ने चुनाव आयोग द्वारा जारी SIR को लेकर कहा, BLO को प्रशिक्षण दिये बिना उचित तैयारी के SIR प्रक्रिया लागू कर दी गयी. इससे करोड़ों लोगों का वोटिंग अधिकार प्रभावित हुआ. भाजपा की वोट चोरी सामने आ गयी खड़गे के अनुसार देश की कुल संपत्ति का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा देश के1 प्रतिशत अमीर लोगों के पास सिमट कर रह गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने डालर के मुकाबले रुपये की गिरती सेहत पर कहा, रिजर्व बैंक 32 बिलियन डॉलर (करीब 2.8 लाख करोड़ रुपये) बेचे, इसके बावजूद मुद्रा को स्थिर नहीं हो पायी.
खड़गे ने लिखा, मोदी सरकार के मित्र ट्रंप ने भारत पर दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाये. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा. ट्रंप ने 60 बार मध्यस्थता का दावा किया. प्रधानमंत्री ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
खड़गे ने पर्यावरण को लेकर कहा, अरावली को खनन माफिया के हवाले कर दिया. उन्होंने निकोबार, हसदेव और मुंबई मैंग्रोव पर खतरे का भी उल्लेख किया. महंगाई से आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली. GST घटाने के दावे सिर्फ आंकड़ों में ही रहे.
खड़गे ने अपने पोस्ट में दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों का ज़िक्र करते हुए कहा, संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को भी नहीं छोड़ा जा रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment