NewDelhi : पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा SIR प्रक्रिया शुरू किये जाने को लेकर ममता बनर्जी आयोग के साथ साथ मोदी सरकार पर हमलावर है. कल गुरुवार को ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि SIR महज बहाना है. इसके पीछे NRC लागू किये जाने की साजिश रची जा रही है.
#WATCH | Delhi: BJP MP and National Spokesperson Sambit Patra says, "....Mamata Banerjee said that if SIR is done, riots will break out in Bengal and there will be horrifying consequences...The rioting will be done by you, because it is your government which is in power there,… pic.twitter.com/4NCLcEzP8s
— ANI (@ANI) October 10, 2025
#WATCH | Kolkata: After meeting Chief Electoral Officer, West Bengal LoP and BJP MLA Suvendu Adhikari says, "...She (CM Mamata Banerjee) is losing her ground. 1 crore names will be deleted in Bengal (through SIR)...Clubbing all Bangladeshi Muslims, Rohingyas and fake voters, 1… pic.twitter.com/GPQGEhEOXe
— ANI (@ANI) October 10, 2025
.@BJP4India is once again scheming to introduce NRC in Bengal, hiding behind the pretext of SIR.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) October 9, 2025
Their entire machinery, instead of serving the people, has been weaponised to advance this political vendetta. This is nothing short of an attack on Bengal’s social fabric and an… pic.twitter.com/kwnoEiUc1Y
ममता ने दावा किया कि SIR के बहाने बंगाल के डेढ़ करोड़ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की तैयारी की जा रही है. आरोप लगाया कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है. ममता ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर SIR प्रक्रिया बंद नहीं की गयी, तो बंगाल में हंगामा शुरू हो जायेगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर की आड़ में असली मतदाताओं को हटाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को एनआरसी लागू करने की साजिश बताया और चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा आग से खेल रही है.
भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज शुक्रवार को ममता बनर्जी द्वारा SIR पर दिये गये बयान को लेकर हल्ला बोला. संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि अगर बंगाल में SIR किया गया तो दंगे भड़क उठेंगे उसके भयानक परिणाम होंगे.
संबित पात्रा ने कहा, दंगे आप(ममता बनर्जी) ही करेंगी, क्योंकि वहां आपकी सरकार है और आपकी पुलिस है. ममता बनर्जी आप धमकियां दे रही हैं. आरोप लगाया कि ममता बनर्जी को अगर बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए बंगाल में दंगा करना पड़े और खून बहाना पड़े तो भी वह पीछे नहीं हटेंगी. यही चेतावनी उन्होंने कल बंगाल में दी. है,
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात के बाद कहा, सीएम ममता बनर्जी राज्य में अपनी जमीन खो रही हैं कहा कि बंगाल में एसआईआर के माध्यम से 1 करोड़ नाम हटाये जायेंगे. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी मुसलमानों, रोहिंग्याओं और फर्जी मतदाताओं को मिलाकर बंगाल में लगभग 1 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाये जायेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment