Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सोमवार को खुद को धर्मनिरपेक्ष करार देते हुए कहा कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर की आधारशिला रखी जायेगी.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी धर्मों और समुदायों को एक समान नजर से देखती है. उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे तुष्टिकरण के आरोपों को खारिज कर दिया.
ममता बनर्जी ने कोलकाता में दुर्गा आंगन की आधारशिला रखते हुए यह बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं सेक्युलर हूं. सभी धर्मों में विश्वास रखती हूं. मुझे बंगाल से, भारत से प्यार है.
उन्होंने बताया कि यहां सालों भर मां दुर्गा के दर्शन होंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा आंगन होगा, जहां हर दिन एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.
बताया गया है कि इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण दो लाख वर्ग फुट में होगा, इसका गर्भगृह 54 मीटर ऊंचा होगा. पूरे दुर्गा आंगन परिसर में 108 प्रतिमाएं और 64 सिंह मूर्तियां होंगी. यहां सांस्कृतिक संग्रहालय भी बनेगा.
ममता बनर्जी ने दुर्गा आंगन की आधारशिला रखने के अवसर पर कहा, आज का कार्यक्रम बंगाल के लोगों के प्रति समर्पित है.बताया कि दुर्गा आंगन के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है. ममता के अनुसार इस परियोजना के पूरा होने पर राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, बंगाल में रहने वालों को अब यह साबित करना होगा कि वे भारतीय हैं?
कहा कि नागरिकता और वोटिंग के अधिकार का क्या संबंध है? मैं यहीं रहती हूं, यहीं पैदा हुई हूं, यही मेरी पहचान है, यही मेरी अस्मिता है. आरोप लगाया कि बांग्ला बोलने वालों को बांग्लादेशी करार दिया जा रहा है.
ममता ने कहा कि सभी के लिए लोकतांत्रिक अधिकार है. धर्म को व्यक्तिगत पसंद बताते हुए कहा, जब मैं गुरुद्वारे जाती हूं तो किसी को कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन अगर मैं ईद के किसू कार्यक्रम में जाती हूं तो कुछ लोगों को परेशानी होने लगती है. उनकी इशारा भाजपा की ओर था.
मुख्यमंत्री ने गंगासागर में पुल निर्माण को लेकर कहा कि केंद्र सरकार उदासीन है, इसलिए अब राज्य सरकार इस परियोजना को पूरा करेगी. उन्होंने घोषणा की कि गंगासागर में प्रस्तावित पुल की नींव 5 जनवरी को रखी जायेगी दो वर्षों में इसका निर्माण पूरा हो जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment