Search

ममता बनर्जी आज पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी, नवीन पटनायक से मुलाकात की संभावना

Puri : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार को पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. ममता बनर्जी के कार्यक्रम के तुरंत बाद एक विशेष अनुष्ठान के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए चार घंटे के लिए बंद रहेगा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. हालांकि, ममता बनर्जी के मंदिर जाने के दौरान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. भगवान जगन्नाथ की भक्त ममता यहां शाम चार बजे पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगी. जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी के मंदिर में लगभग एक घंटे तक रुकने की संभावना है. इसे भी पढ़ें :  बिल्कीस">https://lagatar.in/supreme-court-ready-to-hear-bilkis-bano-gangrape-case-special-bench-will-be-formed/">बिल्कीस

बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार, विशेष पीठ का गठन होगा 

12 वीं सदी का  यह मंदिर हिंदुओं के चार प्रमुख धाम में से एक है

12 वीं सदी का भगवान विष्णु का यह मंदिर हिंदुओं के चार प्रमुख धाम में से एक है. भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की पूजा करने के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बाण बंध (मंदिर के ऊपर झंडा बांधना) अनुष्ठान देखेंगी. ममता ने पिछली बार मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान भी यह अनुष्ठान देखा था. सिंह द्वार पर मंदिर प्रशासन के लोग उनकी अगवानी करेंगे. एक कर्मचारी ने कहा, ‘ वीवीआईपी श्रद्धालु की यात्रा के दौरान अन्य श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रखने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदिर के भीतर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जायेगी. इसे भी पढ़ें : RBI">https://lagatar.in/rbi-instructions-banks-will-remain-open-till-march-31-banks-will-open-this-sunday-also/">RBI

का निर्देश, 31 मार्च तक खुले रहेंगे बैंक, इस रविवार को भी बैंक खुलेंगे, 1-2 अप्रैल को बंद रहेंगे

श्रीमुख श्रृंगार के लिए मंदिर को चार घंटे के लिए बंद रखा जायेगा

अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी के दर्शन के बाद श्रीमुख श्रृंगार के लिए मंदिर को चार घंटे के लिए बंद रखा जाएगा. इस दौरान मुर्तियों को साफ किया जाएगा और उन पर जैविक रंगों का लेप लगाया जायेगा. मंदिर के रिकॉर्ड ऑफ राइट्स के अनुसार, यह विशेष अनुष्ठान चैत्र के महीने में प्रतिपदा तिथि पर किया जाता है. दत्ता महापात्र के सेवादार शाम पांच बजे से नौ बजे के बीच यह अनुष्ठान करेंगे, जिसके दौरान सार्वजनिक दर्शन बंद रहेगा क्योंकि इसे एक गुप्त गतिविधि माना जाता है. बनर्जी के कोलकाता लौटने से पहले उनके ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात करने की भी संभावना है.

ममता बनर्जी एक ताकतवर नेता के रूप में सामने आयी हैं

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी एक ताकतवर नेता के रूप में सामने आयी हैं. दोनों मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी विरोधी माने जाते हैं. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दोनों मुख्यमंत्री चुनावी रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं. हालांकि, ममता बनर्जी 2024 के चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गयी बैठक में शामिल नहीं हुई थीं. अखिलेश यादव और बनर्जी की मुलाकात के बाद तृणमूल और सपा ने कहा था कि वे भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाये रखेंगे और चुनाव से पहले क्षेत्रीय दलों को एकजुट करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp