Search

ममता बनर्जी ने कहा, यहां चुनाव चल रहे हैं और मोदी एक वर्ग से वोट मांगने बांग्लादेश गये हैं

Kolkata : शनिदार को खड़गपुर रैली में ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर हल्ला बोला. वहां मतुआ समुदाय के मंदिर में पीएम मोदी के जाने और समुदाय के लोगों को संबोधित करने को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए ममता ने कहा  कि टीएमसी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी. खड़गपुर  चुनावी रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि जब बंगाल में चुनाव में चल रहे हैं तब प्रधानमंत्री मोदी एक समुदाय का वोट पाने के लिए बांग्लादेश गये हैं. उन्‍होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में जब एक बांग्लादेशी अभिनेता ने हमारी रैली में भाग लिया तो बीजेपी ने बांग्लादेश सरकार से बात की और उनका वीजा रद्द कर दिया. कहा कि जब यहां चुनाव चल रहे हैं, तो आप बांग्लादेश में लोगों के एक वर्ग से वोट मांगने के लिए जाते हैं. क्यों नहीं आपका वीजा रद्द कर देना चाहिए? इसे भी पढ़ें : केंद्रीय">https://lagatar.in/union-home-minister-amit-shah-raised-the-issue-of-love-and-land-jihad-in-morigaon-assam/42968/">केंद्रीय

गृहमंत्री अमित शाह ने असम के मोरीगांव में लव और लैंड जिहाद का मुद्दा उठाया

यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है:

यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है: हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ममता बांग्लादेश से लोगों को ले आयी हैं और घुसपैठ कराया है. लेकिन वह  खुद वोट मार्केटिंग के लिए बांग्लादेश जाते हैं. बता दें कि आज सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने पहले चरण के विधान सभा चुनाव में ईवीएम में धांधली और वोटिंग परसेंट में गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से की है. टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसी शिकायत पर चुनाव आयोग से मुलाकात की है. इसे भी पढ़ें :  राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-ramnath-kovind-aiims-refer-was-admitted-to-army-hospital-on-chest-pain-complaint/42986/">राष्ट्रपति

रामनाथ कोविंद AIIMS रेफर, सीने में दर्द की शिकायत पर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराये गये थे

सांसद डेरेक ओ`ब्रायन ने चुनाव आयोग को  पत्र लिखा

समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि सांसद डेरेक ओ`ब्रायन ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है और  पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर में आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है. सीएम ममता बनर्जी की पार्टी (TMC) ने पूर्वी मिदनापुर जिले के वोटिंग परसेंट का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट कर पूछा है,यह क्या हो रहा है @ECISVEEP?! पांच मिनट के अंदर ही वोटिंग परसेंट अचानक आधा कैसे हो गया? क्या इसके बारे में जानकारी देंगे? यह दु:खदायी और आश्चर्यजनक है...@CEOWestBengal कृपया तुरंत इस मामले को देखें टीएमसी ने एक अन्य पोस्ट में उन दावों के बारे में बात की कि लोग तृणमूल को वोट नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि टीएमसी को वोट देने पर भी वोट बीजेपी को जाता दिख रहा है. टीएमसी ने लिखा है, मतदाताओं द्वारा चौंकाने वाला दावा, जिसे तुरंत @ECISVEEP और @CEOWestBengal द्वारा देखा जाना चाहिए. कांथी दक्षिण विधानसभा सीट के कई मतदाताओं का आरोप है कि उन्होंने TMC के लिए मतदान किया था, लेकिन VVPAT ने उन्हें बीजेपी का सिम्बल दिखाया. यह गंभीर है! यह धृष्टता है. https://lagatar.in/pms-involvement-in-bangladesh-movement-beating-of-mlas-in-bihar-assembly-cartoons-on-kejriwal-to-mukhtar-ansari-are-going-viral/42894/

https://lagatar.in/on-rohingya-muslims-the-central-government-said-in-sc-india-is-not-the-capital-of-intruders/42868/

https://lagatar.in/violent-protest-against-pm-modis-visit-in-bangladesh-five-dead/42814/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp