Search

चुनाव आयोग के 24 घंटे के बैन के खिलाफ ममता धरने पर बैठीं, पेटिंग बनाई

 Kolkata :  चुनाव आयोग द्वारा 24 घंटे का बैन लगाये जाने के खिलाफ आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास शुरू हो गया. बता दें कि भड़काऊ बयान दिये जाने को लेकर ममता बनर्जी पर 24 घंटे की रोक चुनाव आयोग ने लगा दी है. इसी बैन के विरोध में ममता बनर्जी आज मंगलवार को धरना दे रही हैं.   बता दें कि गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठीं ममता बनर्जी ने यहां पेटिंग बनाई. पेंटिंग के बाद ममता बनर्जी ने लोगों को भी इसे दिखाया.

जान लें कि ममता कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठी हैं. वे चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी यहां धरना स्थल पर व्हील चेयर पर ही पहुंचीं.

 भड़काऊ बयान के आरोप में EC का एक्शन

दरअसल, ममता बनर्जी द्वारा  हिन्दू-मुस्लिम वोटों को लेकर दिये गये बयान पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया था. जिसके तहत ममता बनर्जी सोमवार की रात 8 बजे से मंगलवार की रात 8 बजे तक प्रचार नहीं कर सकेंगी. हालांकि, ममता आज रात 8 बजे के बाद ही दो रैलियों को संबोधित करेंगी.  टीएमसी ने इस फैसले को लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया है. चुनाव आयोग के फैसले के बाद ही ममता ने ट्विटर पर धरने का ऐलान किया था.

आयोग मोदी/शाह के इशारे पर काम कर रहा है : यशवंत सिन्हा

 टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे लोकतंत्र का काला दिन बताया. ब्रायन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वो इसे लोकतंत्र का काला दिन बता रहे हैं और कह रहे हैं कि जब आप हमें हरा नहीं सकते तो आप हम पर प्रतिबंध लगाइए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने  अपने ट्वीट में लिखा, हमें हमेशा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह था. चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, अब यह स्पष्ट है कि चुनाव आयोग मोदी/शाह के इशारे पर और उनके सीधे आदेश के तहत काम कर रहा है. लोकतंत्र की हर संस्था से आज समझौता किया जा रहा है. हमें क्या उम्मीद है?

जान लें कि पश्चिम बंगाल में चार चरणों का मतदान पूरा हो गया है. अभी भी चार चरणों के लिए वोटिंग होनी बाकी है, पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल को कुल 45 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp