Search

मांझी की नीतीश बाबू को सलाह – जाम छलकेंगे तभी तो आएंगे विदेशी मेहमान

Patna :  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शराबबंदी को लेकर एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हम सीएम से शराबबंदी का फैसला वापस लेने के लिए कहेंगे. जीतन राम मांझी ने बोधगया को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के दर्जे को लेकर एक सवाल पर शराबबंदी का राग छेड़ दिया. उन्होंने बिहार में लागू शराबबंदी समाप्त करने की मांग की है. मांझी ने कहा है कि बोधगया को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कहने से काम नहीं चलेगा.  विदेशी मेहमानों के खाने-पीने की चीजों का भी प्रबंध करना होगा तभी ये अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बन पाएगा. उन्होंने कहा जाम छलकेंगे तभी तो आएंगे विदेशी मेहमान.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग">https://lagatar.in/35-crore-land-scam-in-hazaribagh-read-full-report/">हजारीबाग

में 35 करोड़ का जमीन घोटाला, पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

‘बिहार में नहीं रूक रहे हैं पर्यटक’

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-223.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं. लेकिन वह रूकते नहीं है. यहां कुछ घंटे समय बिताने के बाद वे पड़ोसी राज्य झारखंड चले जा रहे हैं. इससे राज्य के राजस्व का नुकसान हो रहा. जब बाहर के पर्यटक रुकेंगे ही नहीं तो विदेशी मुद्रा से राजस्व कैसे बढ़ेगा? इसलिए हम सीएम से  शराबबंदी को समाप्त करने के लिए मांग करेंगे. मांझी ने कहा- शराबबंदी हटने से पर्यटन में 10 गुना बढ़ोतरी होगी. बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कहने से नहीं, बल्कि विदेशी मेहमानों को खाने-पीने के चीजों के प्रबंध करने से अंतरराष्ट्रीय स्थल कहलाएगा. इसे भी पढ़ें: सीएम">https://lagatar.in/change-in-cm-nitish-kumars-samadhan-yatra-programme-yatra-will-reach-khagaria-today/">सीएम

नीतीश कुमार की समाधान यात्रा कार्यक्रम में बदलाव, आज खगड़िया पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp