Search

Manoharpur : शिक्षित समाज के निर्माण के लिए बुनियादी ढांचा को मजबूत बनाना होगा : जोबा माझी

पुटुंगा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान मौजूद सांसद जोबा माझी व अन्य.

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुटुंगा में गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज उपस्थित रहीं.

विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

Uploaded Image

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान नृत्य पेश करते बच्चे.

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत के पश्चात अतिथि पारंपरिक पत्थर धुलाई कार्यक्रम में शामिल हुईं. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. स्वागत भाषण में प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया एवं सांसद और बीडीओ को समस्याओं से अवगत कराया. विद्यालय के सचिव पीटर भुंइया ने भी संबोधित किया.

जल्द ही खेलने के लिए मैदान और चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा : सांसद

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा काफी लंबे संघर्ष के बाद पुटुंगा विद्यालय ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय तक का सफर तय किया है. हालांकि अब भी यहां काम करने की जरूरत है. सांसद ने कहा शिक्षित समाज के निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसके अलावा बुनियादी ढांचा को मजबूत बनाना होगा तभी शिक्षित समाज का निर्माण हो सकता है. सांसद ने विद्यालय प्रबंधन को आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां बच्चों के खेलने के लिए मैदान और चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा अन्य जो भी समस्याएं है उसे प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा.

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, सचिव राजू सिंह, संजीव गंताइत, पिंटू जैन, आशीष गंताइत, कोमल भुंइया, अविनाश गंताइत, निर्दोष बोदरा, शिक्षक हेमंत कुमार कालिंदी, किशोर कुमार राणा, अभिजीत सिन्हा, बिराजमनी बुढ़, बंसीधर पान, इंदुललिमा टोपनो, पालेश्वर महतो, रोलेश पुरती, नेहा शर्मा, टकबर सिंह, रमेश तिर्की, सेतेंग भुंइया समेत विद्यालय की बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp