Search

Manoharpur : मनोहरपुर में नए थाना प्रभारी एनुवाल एक्का ने किया पदभार ग्रहण, लंबित मामलों की हुई समीक्षा

मनोहरपुर के नए थाना प्रभारी एनुवाल एक्का.

Ganesh Kumar

Manoharpur :  पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर थाना में शुक्रवार को नए थाना प्रभारी एनुवाल एक्का ने पदभार ग्रहण किया. थाना के सभी अधिकारियों व जवानों ने उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बैठक कर लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने थाना में साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड व्यवस्था का जायजा लिया.

क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा : एनुवाल एक्का

पदभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी एनुवाल एक्का ने कहा कि मनोहरपुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना, आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. थाना प्रभारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. थाने में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp