Search

मनोहरपुरः हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुंचाना प्राथमिकता- जोबा माझी

Nitish Thakur

Manoharpur : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे है. मनोहरपुर विधानसभा समेत सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में भी विकास कार्यों को गति मिल रही है. यह बातें सांसद जोबा माझी ने कहीं. वह गुरुवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड को जोड़ने वाले ढीपा व कुड़ना के बीच कोयल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है, ताकि विकास हर व्यक्ति तक पहुंच सके.


 सांसद ने पुरानी बातों को साझा करते हुए कहा कि पहले चक्रधरपुर से मनोहरपुर तक आवागमन की कोई सुविधा नहीं थी. लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है. हर पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा गया है. इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कहा कोयल नदी पर पुल बनने के बाद मनोहरपुर की रायडीह व ढीपा पंचायत समेत दर्जनों गांवों के लोगों को आनंदपुर होते हुए रांची जाने में सुविधा होगी.


 विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी पुल-पुलिया के अलावा सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. इससे पूर्व सांसद और विधायक ने करीब 12 करोड़ रुपये की अधिक लागत से 357.80 मीटर लंबा बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. पुल के शिलान्यास से ग्रामीणों में हर्ष देखा गया. पुल निर्माण से ढीपा, बारुडूंगरी, इचापीढ़, बड़पोस, रायडीह, घाघरा, महुलडीहा, कुड़ना, बड़ा कुड़ना, छोटा कुड़ना, मथुरापोस, रायकेरा, आनंदपुर, जीरो किलोमीटर, चारबंदिया आदि गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे.


 शिलान्यास के बाद सांसद और विधायक ने कोयल नदी में नौका विहार किया. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र पासवान, सहायक अभियंता अमर दास, कनीय अभियंता अब्दुल अनीस, मुखिया अशोक बांदा, पूजा कुजूर, आनंदपुर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, बंधना उरांव, अकबर खान, मुकेश रजक, अजहर अली, बसंत हरलालका, संजीव गंताइत, राजू सिंह, अजय कच्छप, पिंटू जैन, किशोर खलखो, आशीष गंताइत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp