Search

मनोज मुंतशिर ने UGC विवाद पर पीएम मोदी से की विनती, कहा- जातियों का अंत जरूरी

Lagatar desk : सिंगर, कवि और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर ने हाल ही में अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने UGC के विवादित फैसले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे वापस लेने की विनती की.

 

मनोज मुंतशिर 28 जनवरी की सुबह 8:11 बजे वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा-अगर किसी बाग में एक पौधा छोटा रह गया, तो इसका मतलब यह नहीं कि प्रोटेक्शन और इक्वैलिटी के नाम पर बाकी पौधों को काट दिया जाए. अतीत का पन्ना बंद हो चुका है. 21वीं सदी में जातियों की विदाई का समय है.

 

पीएम मोदी से हाथ जोड़कर की विनती


मनोज ने आगे कहा -मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी से 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से हाथ जोड़कर विनती करता हूं. एक बच्चे को खुश करने के लिए दूसरे को बेवजह पीटा न जाए. आपकी ममता और स्नेह पर हम सबका बराबर अधिकार है. UGC का यह काला कानून वापस लें और हमारी एकता को कमजोर होने से बचाएं. अगर इस देश में जातियां जीत गई, तो भारत हार जाएगा.

 

UGC विवाद क्या है


बता दें कि UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने हाल ही में एक नया नियम लागू किया है. इसके तहत सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए इक्विटी सेल बनाई जाएगी. इस सेल में छात्र जाति, धर्म, लिंग, नस्ल, जन्मस्थान या दिव्यांगता के आधार पर किसी भी भेदभाव की शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

 

हालांकि, जनरल कोटा के छात्रों को इस सुविधा से बाहर रखा गया है. इसी वजह से वे इस नियम का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है कि इससे उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा सकते हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp