Search

कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिए गए कई निर्णय

कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक.
  • इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के पाठ्यक्रम को स्वीकृति
  • प्रत्येक विषय के लिए एक माडरेशन बोर्ड का गठन किया जाएगा
  • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश मार्च 2026 से प्रारंभ करने का निर्णय
  • दीक्षांत समारोह का आयोजन दिसंबर माह के पहले सप्ताह में प्रस्तावित

Sukesh Kumar

Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के कॉन्फ्रेंस हाल में गुरुवार देर शाम को विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने किया. बैठक में विश्वविद्यालय में इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान की गई. इसकी पढ़ाई की व्यवस्था अब विश्वविद्यालय के अधीनस्थ महाविद्यालयों में की जाएगी.

काउंसिल की बैठक में यह निर्णय भी लिये गए

काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया कि प्रत्येक विषय के लिए एक माडरेशन बोर्ड का गठन किया जाएगा, ताकि प्रश्न पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटियों का निवारण किया जा सके. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश मार्च 2026 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया, तब तक लंबित परीक्षाएं ले ली जाएगी और परीक्षा फल का भी प्रकाशन कर दिया जाएगा. नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान प्रणाली के महत्व को देखते हुए इन विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने का निर्णय लिया गया, ताकि व्यापक रूप से छात्र अपने राष्ट्र के बारे में समझ विकसित कर सके. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन दिसंबर माह के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है. बैठक में दीक्षांत समारोह के तैयारी का भी जायजा लिया गया.

बैठक में यह थे उपस्थित

 बैठक में वित्त सलाहकार, डीएलडब्ल्यू, सभी संकाय अध्यक्ष, सीसीडीसी, काउंसिल के सदस्य प्राचार्य गण एवं सदस्य विभागाध्यक्षों, परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव आदि की उपस्थिति रही. कुलपति ने महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए एकेडमिक काउंसिल के भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी अधिक व्यवसायिक पाठ्यक्रमों एवं अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp