Rohtas : रोहतास पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. यहाँ विश्रामपुर इलाके में डांस पार्टी की आड़ में देह कारोबार हो रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर 9 नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित निकाला है. इनमें से ज्यादातर बिहार से बाहर की रहने वाली हैं.
इसके अलावा 8 महिलाओं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया, जो इस अवैध कारोबार में शामिल थे. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और अन्य राज्यों से जुड़े तार का पता चल सके.
सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्रामपुर में डांस पार्टी के बहाने देह व्यापार चल रहा है और नाबालिग लड़कियों का शोषण किया जा रहा है. एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर सासाराम, मुफस्सिल, डेहरी, करवंदिया और अगरेर थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से रेड लाइट एरिया विश्रामपुर टोला में छापेमारी की.
मौके से 9 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है. जबकि 12 महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. रेस्क्यू की गई लड़कियों को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया है. उनकी काउंसलिंग की जाएगी और परिवारों से संपर्क किया जाएगा.
नया सवेरा अभियान का है हिस्सा
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नया सवेरा अभियान का हिस्सा है, जिसका मकसद मानव तस्करी और अवैध धंधों पर रोक लगाना है. कहा कि इस कार्रवाई से लोगों को राहत मिली है. उन्होंने साफ किया कि मानव तस्करी और देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इसमें शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.
अंतरराज्यीय गिरोह के तार
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनका नेटवर्क बिहार के अलावा अन्य राज्यों तक फैला हुआ है. ये लोग गरीब और मासूम लड़कियों को झांसा देकर यहां लाते थे. पुलिस अब इस गिरोह का पूरा नेटवर्क उजागर करने के लिए विशेष टीम बनाने की तैयारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment