Search

झारखंड कैडर के कई IAS अधिकारी मिड-कैरियर ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी

Sanjeet Yadav 

Ranchi :  झारखंड कैडर के 12 से अधिक आईएएस अधिकारी मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में एक महीने की ट्रेनिंग पर जाएंगे. यह प्रशिक्षण मिड-कैरियर ट्रेनिंग (फेज-थ्री) के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जो 21 जुलाई से 16 अगस्त 2025 तक चलेगा. 

 

कई आधिकारी पहले ही ले चुके हैं, कुछ महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर हैं कार्यरत

2010 से 2017 बैच के अधिकारियों के लिए आयोजित इस ट्रेनिंग को लेकर गृह विभाग ने संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पत्र जारी किया है. जिसमें संदीप सिंह, घोलप रमेश गोरख, शशि रंजन, फैज अक अहमद मुमताज, नैंसी सहाय, सुशांत गौरव, कुलदीप चौधरी, भोर सिंह यादव, वरुण रंजन, संदीप कुमार, पशुपति नाथ मिश्रा, नीलम लता, सुधीर बाड़ा, रामनिवास यादव, आर. रॉनिटा, आदित्य रंजन, नमन प्रियेश लकड़ा, जाधव विजया, नारायण राव, अनन्य मित्तल, अंजली यादव, माधवी मिश्रा, मेघा भारद्वाज, चंदन कुमार, कर्ण सत्यार्थी, गरिमा सिंह, हिमांशु मोहन, विशाल सागर, कीर्तिश्री जी, हेमंत सती, उत्कर्ष कुमार गुप्ता, नितीश कुमार सिंह, शशि प्रकाश सिंह, प्रेरणा दीक्षित और कुमार ताराचंद शामिल हैं.  हालांकि, इन अधिकारियों में से कुछ हाल ही में इसी प्रकार की ट्रेनिंग में शामिल हो चुके हैं. जबकि कुछ अधिकारी वर्तमान में जिला उपायुक्त जैसे महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं. ऐसे में उनके ट्रेनिंग में शामिल होने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. 

आईएएस अधिकारियों को दी जाती है कई तरह की ट्रेनिंग 

गौरतलब है कि मिड-कैरियर ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक अधिकारियों को सेवा के विभिन्न चरणों में समकालीन प्रबंधन तकनीकों, नीति निर्माण, नेतृत्व कौशल और वैश्विक प्रशासनिक परिदृश्य की जानकारी देना होता है. इस तरह की ट्रेनिंग उन्हें और अधिक प्रभावी ढंग से अपने दायित्वों के निर्वहन में सक्षम बनाती है. आईएएस अधिकारियों को सेवा काल में कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है, जो उन्हें अपने कार्यों को और भी प्रभावी ढंग से करने में मदद करती है.

Follow us on WhatsApp