Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं में असंतोष बढ़ता जा रहा है. विश्वविद्यालय के कई विभागों में ऐसे प्रोफेसर कार्यरत हैं जिन्हें एक साथ दो से तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे न केवल शिक्षकों पर काम का दबाव बढ़ रहा है बल्कि कक्षाओं और शैक्षणिक गतिविधियों पर भी सीधा असर पड़ रहा है.
छात्रों का कहना है कि कई बार निर्धारित समय पर कक्षाएं नहीं हो पातीं या फिर विषय-विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं रहते जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता प्रभावित होती है. छात्रों का कहना है कि प्रोफेसर एक विभाग से दूसरे विभाग में भागते रहते हैं. ऐसे में नियमित पढ़ाई संभव नहीं हो पाती.
इस स्थिति से छात्र प्रशासन से भी नाराज हैं. उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय से स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द विभागवार पर्याप्त फैकल्टी की नियुक्ति की जाए ताकि पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके और शिक्षकों को भी अनावश्यक अतिरिक्त बोझ से राहत मिले.
Leave a Comment