Lagatar Desk : नवंबर का महीना खत्म होने में बस दो दिन बाकी है. इसके बाद दिसंबर का महीना शुरू हो जाएगा. महीने के पहले दिन ही कई वित्तीय बदलाव होंगे, जिनका असर आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी और बजट पर पड़ेगा. नवंबर का महीना खत्म होने पर कई चीजों की डेडलाइन भी खत्म हो जाएगी. डेडलाइन पार होने के बाद आप उस सेवा का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे
सरकार हर महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर की कीमतों पर बदलाव करती है. नवंबर में 19-किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 6.50 रुपये की कटौती की गई थी. लेकिन रसोई गैस (डोमेस्टिक सिलेंडर) के रेट में बदलाव नहीं किया गया. 1 दिसंबर को फिर से सिलेंडर के दामों में वृद्धि या कटौती हो सकती है.
UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) चुनने की अंतिम तारीख 30
अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और आप चाहते हैं कि आप पुराने National Pension System (NPS) से Unified Pension Scheme (UPS) में स्विच करें तो 30 नवंबर आखिरी तारीख है. अगर यह विकल्प 30 नवंबर तक नहीं चुना गया, तो 1 दिसंबर के बाद यह विकल्प उपलब्ध नहीं रहेगा.
पेंशन पाने वालों का Life Certificate जमा करने की डेडलाइन
जो वरिष्ठ नागरिक पेंशन पा रहे हैं, उन्हें अपना वार्षिक जीवन प्रमाणपत्र (life certificate) 30 नवंबर तक जमा करना जरूरी है. यदि समय पर प्रमाणपत्र नहीं दिया गया, तो पेंशन भुगतान रोक दिए जाने की संभावना है.
टैक्स और TDS से जुड़े नियम व डेडलाइन
अगर आपकी आय पर अक्टूबर में TDS कटौती हुई है, तो आपको 30 नवंबर तक इन टैक्स सेक्शन्स Section 194‑IA, 194-IB, 194M और 194S के अंतर्गत विवरण (statement/report) जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त, जिन टैक्सपेयर्स को Section 92E के अंतर्गत रिपोर्ट दाखिल करनी है, उन्हें भी 30 नवंबर तक काम पूरा करना होगा.
CNG, PNG और ATF की कीमतों में बदलाव
LPG सिलेंडर के जैसे ही सीएनजी, PNG और जेट फ्यूल (ATF) के दाम भी हर महीने बदलते हैं. 1 दिसंबर से इनकी कीमतों में बदलाव हो सकता है, जिससे ट्रांसपोर्ट या घरेलू खर्चों पर असर पड़ सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment