Ranchi : झारखंड आतंकी संगठनों का नया गढ़ बनता जा रहा है. हाल के वर्षों में, राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि आंतकी संगठनों के लिए रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, पाकुड़, गोड्डा, धनबाद और गिरिडीह जैसे जिले न केवल गतिविधियों का केंद्र बन गए हैं, बल्कि यहां वे अपनी अगली साजिशों की भी योजना तैयार कर रहे हैं.
आतंकी संगठनों में इंडियन मुजाहिद्दीन, स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया, लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट, इस्लामिक स्टेट, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और हिज्ब उत-तहरीर शामिल हैं
जमशेदपुर का सैयद मोहम्मद अर्शियान आतंकवाद का इंजीनियर
जमशेदपुर के मानगो का रहने वाला सैयद मोहम्मद अर्शियान उर्फ हैदर, जिसे आतंकवाद का इंजीनियर भी कहा जाता है, पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. उस पर इस्लामिक स्टेट (ISIS) के लिए आत्मघाती ड्रोन और छोटी दूरी की मिसाइलों को डिजाइन करने का आरोप है. अर्शियान के भाई सैयद मोहम्मद जीशान अली हैदर को भी 10 अगस्त 2017 को सऊदी अरब से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था.

जमशेदपुर निवासी आतंकी सैयद मोहम्मद अर्शियान
रांची का अशहर दानिश रच रहा था गजवा-ए-हिंद की साजिश:
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रांची के अशहर दानिश को एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का मुख्य किरदार बताते हुए गिरफ्तार किया था. इस मॉड्यूल का उद्देश्य भारत में 'खिलाफत-शैली' का समूह बनाना और 'गजवा-ए-हिंद' जैसे जिहाद को अंजाम देना था.

रांची से पकड़ा गया आतंकी अशहर
धनबाद में पकड़े गये हिज्ब उत-तहरीर के संदिग्ध आतंकी
धनबाद के वासेपुर से 26 अप्रैल 2025 को हिज्ब उत-तहरीर के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें गुलफाम हसन, आयान जावेद, शबनम परवीन और मोहम्मद शहजाद आलम शामिल थे. बाद में अम्मार यासर भी पकड़ा गया, जो पहले इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा था.
रांची का डॉ. इश्तियाक अहमद था AQIS का सरगना
रांची के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इश्तियाक अहमद को अल-कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के झारखंड मॉड्यूल का नेतृत्व करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह देश में खिलाफत की स्थापना और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

रांची का डॉ. इश्तियाक अहमद था AQIS का सरगना
फिदायीन हमला करने की फिराक में थे ISIS के आतंकी
गोड्डा और हजारीबाग से आरिज हसनैन और नसीम नामक दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी संगठनों के संपर्क में थे और फिलीस्तीन जाकर 'फिदायीन हमला' करने की फिराक में थे.
हजारीबाग के शाहनवाज पर NIA ने किया था इनाम घोषित
हजारीबाग के रहने वाले शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को दिल्ली में एनआईए द्वारा मोस्ट वांटेड घोषित किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. वह आईएसआईएस आतंकी संगठन से जुड़ा था.

हजारीबाग का आतंकी शाहनवाज
                
                                        

                                        
Leave a Comment