सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया निर्देश
Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. बैठक में एसपी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीसी ने चुट्टूपालू घाटी में अक्सर हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने घाटी में लगी लाइटों की स्थिति की जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी लाइटों के दुरुस्त रखें. साथ ही घाटी क्षेत्र में दुर्घटनाएं रोकने के लिए लगाए गए साइन बोर्ड की संख्या बढ़ाने और ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने घाटी में ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाने, जगह-जगह हाईमास्ट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाने व वाहन जांच अभियान नियमित चलाने के संबंध में डीटीओ अनुराग कुमार तिवारी को निर्देश दिए. साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों से कहा कि नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाएं और बिना हेलमेट के बाइक व बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों पर कार्रवाई करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment