Ramgarh : रामगढ़ की सड़कों पर इन दिनों बिना नंबर के वाहन सरपट दौड़ रहे हैं. सड़कों पर बिना नंबर प्लेट की बाइक और ट्रैक्टर चलते अक्सर देखे जाते हैं. कई लोग अपनी बाइक को को इतना मोडिफाइड कर रहे हैं कि उनमें नंबर प्लेट लगाना ही भूल जाते हैं. कई लोग तो अपने वाहन में नंबर प्लेट कभी लगाए ही नहीं और सड़कों पर बेहिचक वाहन दौड़ा रहे हैं.
बिना नंबर प्लेट की बाइक से चेन स्नेचिंग समेत अन्य अवैध कार्य और बड़ी गाड़ियों से अवैध बालू व कोयले की ढुलाई की जा रही है. प्रशासन के जिम्मेदार सबकुछ जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं. यह स्थिति जिला परिवहन विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment