Search

बढ़त बा भोजपुरी सिनेमा के मार्केट, जानीं कौन केतना कमावता!

Anand singh  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मोटे तौर पर 2500 करोड़ की है. इस इंडस्ट्री से सैकड़ों परिवार पलते हैं. अपनी चटख, अल्हड़ और अनछुए प्रसंगों को चित्रित करने के कारण भोजपुरी सिनेमा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका बाजार भी बढ़ रहा है. जैसे-जैसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का दायरा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों की जिज्ञासाएं इसे लेकर बढ़ती जा रही हैं. अब तो भोजपुरी फिल्में ओवरसीज में भी पहुंच रही हैं. वहां भी ये फिल्में ठीक-ठाक बिजनेस कर रही हैं. यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ही है जिसने अपने प्रणेता, महान नाटककार, भोजपुरी के शहंशाह भिखारी ठाकुर की एक कृति बिदेसिया पर भी फिल्म बनाई और यह भोजपुरी ही है जिसने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म गंगा में अभिनय करने के लिए बाध्य किया. पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-life-is-getting-normal-most-shops-on-main-road-closed-on-the-fifth-day-of-violence/">रांची

: जनजीवन हो रहा सामान्य, हिंसा के पांचवें दिन मेन रोड की अधिकतर दुकानें बंद

क्रेज बढ़ रहा है भोजपुरी सिनेमा का

इसलिए, भोजपुरी फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है और जब मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह, मोनालिसा, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, रानी चटर्जी, अंजना सिंह जैसे मंजे हुए सितारे हों तो लोग भोजपुरी फिल्मों की चर्चा न करें, ऐसा कैसे संभव है? भोजपुरी फिल्मों के कुछ जाने-अनजाने फैक्ट से आज आपको हम परिचित कराते हैं...

किस स्टार की कितनी फैन फालोइंग

तो दोस्तों, पैन फालोइंग के मामले में सबसे आगे हैं अदाकारा अक्षरा सिंह. जी हां दोस्तों, अक्षरा सिंह की फैन फालोइंग 4.5 मिलियन से भी ज्यादा है. इसे भी पढ़ें -  जम्मू">https://lagatar.in/earthquake-tremors-in-jammu-and-kashmir-magnitude-5-1-on-richter-scale/">जम्मू

कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1

यहां देखें फैन फालोइंग लिस्ट

अक्षरा सिंह - 4.5 मिलियन से ज्यादा मोनालिसा-4 मिलियन से ज्यादा काजल राघवानी-2.9 मिलियन से ज्यादा आम्रपाली दुबे-2.7 मिलियन से ज्यादा शुभी शर्मा-2.6 मिलियन से ज्यादा खेसारी लाल यादव-2 मिलियन से ज्यादा पवन सिंह-2 मिलियन से ज्यादा अंजना सिंह-1.7 मिलियन से ज्यादा रानी चटर्जी-1.6 मिलियन से ज्यादा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ-1.4 मिलियन से ज्यादा

सबसे अमीर भोजपुरी एक्टर

अब हम बात करते हैं कि सबसे अमीर भोजपुर स्टार कौन है. तो दोस्तों, कभी इस स्थान पर दिल्ली के सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी हुआ करते थे. अब उन्हें पीछे कर दिया है आरा के बांका जवान और सुपरस्टार पवन सिंह ने. अगर मीडिया में छपी रिपोर्ट्स को ध्यान से देखें तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा अमीर एक्टर पवन सिंह हैं. उनकी नेटवर्थ 32 करोड़ आंकी गई है. पहले इस स्थान पर मनोज तिवारी थे. उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ की थी. मनोज अब फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं. लिहाजा उनकी नेटवर्थ में कमी आयी है. पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-eci-gave-last-chance-to-cm-hemant-said-reply-to-28-hearing-has-been-postponed-twice/">BREAKING

: ECI ने CM हेमंत को दिया अंतिम मौका, कहा – 28 को दें जवाब, दो बार टाली जा चुकी है सुनवाई

क्या-क्या है पवन सिंह के पास

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/pawan.gif"

alt="" width="600" height="400" /> मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन सिंह के पास लोखंडवाला (मुंबई) में एक 4BHK फ्लैट है. इसकी कीमत 3 करोड़ के करीब है. उनके पास आरा जिले में भी उनका एक आलीशान मकान मौजूद है. उनके पास 78 लाख की मर्सिडीज बेंज GLE 250d, 25 लाख की फॉरच्यूनर और 14 लाख की Mahindra Scorpio हैं. मनोज तिवारी के पास बिहार और दिल्ली में आलीशान मकान हैं. उनके पास ऑडी, मर्सिडीज और टोयोटा जैसी टाप ब्रांड्स की गाड़ियां हैं.

दिनेश लाल यादव की नेटवर्थ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/dinesh-lal.gif"

alt="" width="600" height="400" /> दिनेश इन दिनों करीब 6 से 10 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. दिनेश के पास 1 लाख रुपये कैश, 4 लाख के बैंक डिपॉजिट, 2 लाख के शेयर्स, 10 लाख का बीमा, 60 लाख की गाड़ियां और बाइक्स (जिनमें रेंज रोवर, fortuner और पल्सर शामिल है) और 17 लाख की ज्वेलरी मौजूद है. अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास अंधेरी (मुंबई) में 3 करोड़ का फ्लैट, गाजीपुर में करीब 1 करोड़ की जमीन, गोरखपुर में 50 लाख की व्यावसायिक भूमि और गाजीपुर में एक आलीशान घर मौजूद है. पढ़ें - राजनाथ">https://lagatar.in/rajnath-singh-launches-agneepath-scheme-for-youth-agniveer-will-be-recruited-in-the-army-for-4-years/">राजनाथ

सिंह ने युवाओं के लिए अग्निपथ योजना लांच की, सेना में 4 साल के लिए भर्ती होंगे अग्निवीर

भोजपुरी के टॉप 5 एक्टर्स की फीस

रवि किशन- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविकिशन प्रति फिल्म 50 लाख रुपये लेते हैं. पवन सिंह- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन सिंह प्रति फिल्म 45 लाख रुपये लेते हैं. खेसारी लाल यादव- इस तरह की रिपोर्ट्स है कि खेसारी लाल प्रति फिल्म 40 लाख के करीब लेते हैं. दिनेशलाल यादव (निरहुआ)- माना जाता है कि निरहुआ प्रति फिल्म 35 लाख रुपये की फीस लेते हैं. प्रवेशलाल यादव- दिनेशलाल यादव के छोटे भाई प्रवेश लाल प्रति फिल्म लगभग 10 लाख रुपये की फीस लेते हैं.

भोजपुरी की टॉप 5 एक्ट्रेस की फीस

रानी चटर्जी-22 से 25 लाख काजल राघवानी –20 से 25 लाख अक्षरा सिंह-20 से 22 लाख मोनालिसा-15 से 20 लाख आम्रपाली दुबे-8 से 10 लाख

भोजपुरी के अब तक के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्में

ससुराल बड़ा पईसावाला (2004) - 35 करोड़

2004 में रिलीज हुई फिल्म `ससुरा बड़ा पईसावाला` भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाने वाली है. इस फिल्म ने 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रानी चटर्जी और मनोज तिवारी इसके प्रमुख आकर्षण थे.

प्रतिज्ञा (2008) - 27 करोड़

पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और पखी हेगड़े स्टारर फिल्म प्रतिज्ञा 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 27 करोड़ रुपये की कमाई थी. भोजपुरी सिनेमा में प्रतिज्ञा दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

गंगा (2006) - 21 करोड़

2006 में बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, रवि किशन, मनोज तिवारी और नगमा की फिल्म `गंगा` भोजपुरी में तीसरी सबसे बड़ी कमाई थीं. गंगा ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ का कलेक्शन किया था.

बॉर्डर (2018) - 19 करोड़

2018 की ईद पर रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म `बॉर्डर` ने 19 करोड़ की कमाई की. यह फिल्म अब चौथी सबसे बड़ी कमाई फिल्म है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे प्रमुख भूमिकाओं में थे. पढ़ें - एके-47">https://lagatar.in/ak-47-seizure-case-mokamas-bahubali-mla-anant-singh-convicted-sentence-will-be-pronounced-on-june-21/">एके-47

बरामदगी मामला : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार, 21 जून को सुनायी जायेगी सजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp