Search

टॉप 10 कंपनियों में शामिल सात कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 2.06 लाख करोड़ का इजाफा

 Mumbai :  मोदी सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा GST स्लैब में बदलाव किये जाने के बाद शेयर मार्केट में हलचल बढ़ गयी है. निवेशकों में नयी उम्मीद जगने से टॉप 10 कंपनियों में से सात कंपनियों  की मार्केट वैल्यू में   2.06 लाख करोड़ रुपए का इजाफा होने की खबर आयी है.    

 


खबरों के अनुसार इस सप्ताह बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू  37,961 करोड़ रुपए बढ़ गयी. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की बात करें तो उसके खाते में 23,344 करोड़ रुपए बढ़ गये.

 

HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित LIC के शेयरों की खरीदारी में भारी उछाल आया. यह इशारा करता है कि वित्त और बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है.

 


 वर्तमान समय में टॉप-10 में शामिल कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18.60 लाख करोड़ का है. HDFC बैंक का 14.78 लाख करोड़, TCS का 11.03 लाख करोड़, एयरटेल का 10.81 लाख करोड़ मार्केट कैप है. 

 

ICICI बैंक का 10.02 लाख करोड़, SBI का 7.45 लाख करोड़, HUL का 6.19 लाख करोड़, इंफोसिस का 6.00 लाख करोड़, बजाज फाइनेंस का 5.83 लाख करोड़,  LIC का 5.55 लाख करोड़  मार्केट कैप है.

 

 
कई कंपनियों के शेयर घाटे में रहीं. TCS, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बिकवाली के कारण  मार्केट कैप 29,731 करोड़ रुपए घट गये. सबसे ज्यादा गिरावट TCS का रही. उसका मार्केट कैप 13,007 करोड़ रुपए कम हुआ.

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp