Search

कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों की शहादत हमेशा प्रेरित करती रहेगीः रामगढ़ एसपी

समारोह को संबोधित करते रामगढ़ एसपी अजय कुमार.

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को नमन

Ramgarh : पुलिस संस्मरण दिवस पर सोमवार को रामगढ़ पुलिस केंद्र में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी अजय कुमार ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों की शहादत सदैव प्रेरित करती रहेगी. कार्यक्रम की शुरुआत परेड के साथ हुई. जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया. इस दौरान एक सितंबर 2024 से एक अगस्त 2025 के बीच देशभर में शहीद हुए 191 जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.


 एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस बल के हर सदस्य का लक्ष्य सेवा और समर्पण है. "शहीद साथियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान सदैव बना रहेगा. समारोह में पतरातू एसडपीओ, रामगढ़ डीएसपी (मुख्यालय), डीएसपी (प्रशिक्षण), सीसीआर डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित रहे. सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp