Ranchi: तेलंगाना में मारवाड़ी समाज के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के खिलाफ झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने पत्र में कहा है कि मारवाड़ी समाज एक सहनशील और मेहनती समाज है, जो देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है कि वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर दबाव डालें, ताकि मारवाड़ी समाज के खिलाफ अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो पूरे देश के मारवाड़ी, गुजराती और जैन समाज के लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.
मारवाड़ी समाज की सेवाएं
प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि मारवाड़ी समाज ने देश भर में धर्मशालाएं, अस्पताल, पनशालाएं और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं बनाई हैं. उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मारवाड़ी समाज के लोग जहां भी जाते हैं, वहां की भाषा, सभ्यता और संस्कृति को अपनाते हैं और उस क्षेत्र के विकास में योगदान देते हैं.
कार्यालय उद्घाटन
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने बताया है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर 27 अगस्त को मारवाड़ी भवन में सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर सबों से उपस्थित रहने की अपील की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment