Search

मारवाडी महाविद्यालय  ग्रेजुएशन सेरेमनी : प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बीच वितरित होंगे 128 गोल्ड मेडल

 Ranchi : मारवाडी महाविद्यालय में 5 वां ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इसी साल (2025) जून के मध्य में इसका आयोजन होगा. तिथि की घोषणा जल्द की जाएगीइसमें UG सत्र 2016-19, 2017-20, 2018-21 एवं PG सत्र 2017-19, 2018-20, 2019-21 में pass out विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जागी .इसमें कुल 128 गोल्ड मेडल प्रदान किये जायेंगे.  इसके अतरिक्ति लगभग 11,000 डिग्री प्रदान की जायेंगी.

समारोह में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3-7 जून तक चलेगी.  इच्छुक छात्र-छात्राएं कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट- www.marwaricollegeranchi.ac.in, पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp