Simdega : जिसे हॉकी की नर्सरी कहा जाता है और जहां से चार दर्जन से भी ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं, अब एक और अनोखे आयोजन का गवाह बनने जा रहा है.29 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में पहली बार होगा –1st हॉकी सिमडेगा मास्टर कप 2025 (पुरुष वर्ग).
खास बातें इस टूर्नामेंट की
इसमें सिर्फ 40 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी खेल सकेंगे.
जिनका जन्म 30 सितंबर 1985 या उससे पहले हुआ है, वही भाग ले पाएंगे.
मैच नॉकआउट आधार पर होंगे.
विजेता टीम को ₹10,000 और उपविजेता टीम को ₹5,000 नगद इनाम मिलेगा.
खिलाड़ियों को जन्मतिथि प्रूफ के लिए आधार कार्ड या सरकारी पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा.
इस बार केवल 16 टीमों को ही मौका मिलेगा. जो टीम पहले रजिस्ट्रेशन कराएगी, वही शामिल हो पाएगी.
रजिस्ट्रेशन कहां करें?
इच्छुक टीमें अपनी खिलाड़ियों की पूरी सूची के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं –
हॉकी सिमडेगा कार्यालय या एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, सिमडेगा
संपर्क:
मनोज कोनबेगी (अध्यक्ष, हॉकी सिमडेगा) – 9973839163
पंखरासियूस टोप्पो – 9973838868
क्यों खास है ये टूर्नामेंट?
हॉकी सिमडेगा लगातार मिनी, सब-जूनियर और सीनियर लेवल की प्रतियोगिताएं करता रहा है. लेकिन 40+ उम्र के खिलाड़ियों के लिए यह पहली बार टूर्नामेंट हो रहा है.कई पूर्व खिलाड़ी, जिन्होंने मिट्टी के मैदानों पर खूब खेला, लेकिन एस्ट्रोटर्फ पर खेलने का मौका नहीं मिला, अब इस प्रतियोगिता से अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगे.
अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा –
सिमडेगा में बुजुर्ग खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है. वे अपने जमाने में अच्छे खिलाड़ी रहे हैं लेकिन युवा खिलाड़ियों से मुकाबला करने में चोट का खतरा रहता है. इसलिए हमने खास तौर पर मास्टर कप शुरू किया है. यह झारखंड के हॉकी इतिहास का पहला मौका है जब किसी मान्यता प्राप्त संघ द्वारा 40+ उम्र के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट हो रहा है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.म
Leave a Comment