Search

रांची रेलवे स्टेशन पर जल्द खुलेगा मेडिकल सुविधा केंद्र, 200 में करा सकेंगे इलाज

Ranchi :  रांची रेलवे स्टेशन पर जल्द एक नया मेडिकल सुविधा केंद्र खुलने वाला है. जिसका संचालन ट्राई एनजीओ करेगा. यह मेडिकल सुविधा केंद्र हर दिन 24 घंटे खुला रहेगा. इस सुविधा केंद्र में यात्रियों के इलाज के लिए तीन डॉक्टर, दो फार्मासिस्ट और दो नर्सें तैनात रहेंगे. मेडिकल सुविधा केंद्र में यात्री मात्र 200 रुपये में प्राथमिक इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. 

 

Uploaded Image

 

बता दें कि मेडिकल सुविधा केंद्र का उद्घाटन 1 अगस्त को प्रस्तावित था. लेकिन कुछ कागजी औपचारिकताओं के कारण इसे टाल दिया गया है. ट्राई एनजीओ के अधिकारियों की मानें तो 2 से 3 दिनों के भीतर उद्घाटन  हो सकता है. हालांकि इसकी अंतिम तिथि की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मेडिकल सुविधा केंद्र खुलने से यात्रियों खासकर गरीब और जरूरतमंद यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इसके खुलने से यात्रियों को आकस्मिक बीमारियों या प्राथमिक चिकित्सा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

 

 

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp