Search

गोल चश्मा-हाथों में माइक, 'सैयारा गर्ल' अनीत पड्डा को पहचानना हुआ मुश्किल

Lagatar desk : फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं और अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी स्कूल के दिनों की तस्वीरें और एक इमोशनल वीडियो ट्रिब्यूट इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

 

स्कूल ने दिया खास तोहफा


हाल ही में अनीत पड्डा के स्कूल ने उनके लिए एक स्पेशल वीडियो तैयार किया, जिसमें उनके स्कूल के दिनों की झलकियों के साथ-साथ वर्तमान की उपलब्धियों को खूबसूरती से जोड़ा गया है. इस वीडियो में उनके स्कूल के छात्र, शिक्षक और स्टाफ सदस्य उन्हें सम्मान देते नजर आए.वीडियो में अनीत की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शामिल हैं, जिन्हें देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. कभी क्लासरूम में सपने देखने वाली वह लड़की, आज उन्हीं सपनों को जी रही है -इस भाव को स्कूल ने बखूबी दर्शाया.

 

वीडियो देख भावुक हुईं अनीत


इस वीडियो ट्रिब्यूट को अनीत पड्डा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया और इसके साथ एक भावनात्मक कैप्शन भी लिखा -मैं समझ नहीं पा रही हूं कि इसे शब्दों में कैसे बयां करूं. इसे देखकर मेरी आंखों में आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान. यही वो जगह है जहां मैंने सपने देखना सीखा था, और जब मैं खुद पर यकीन नहीं कर पाती थी, तब वहां के लोगों ने मुझ पर भरोसा किया.

 

‘सैयारा’ की सफलता से चमका करियर


मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. फिल्म को इसके संगीत, सिनेमैटोग्राफी और भावनात्मक कहानी के लिए काफी सराहना मिली. खासतौर पर अनीत पड्डा के अभिनय ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से तारीफें बटोरीं.

 

एक नई स्टार की कहानी


बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे आते हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो पहली फिल्म से ही लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं. अनीत पड्डा भी उन्हीं में से एक हैं. 'सैयारा' से मिली सफलता और उनके स्कूल के इस भावनात्मक ट्रिब्यूट ने यह साबित कर दिया है कि उनके पास सिर्फ टैलेंट ही नहीं, बल्कि एक गहराई भरा सफर भी है जो उन्हें औरों से अलग बनाता है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp