Ranchi: जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2026 एवं कुष्ठ रोग खोज अभियान (द्वितीय चरण) तथा एलसीडीसी 2026 के सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में 9 मार्च से 23 मार्च 2026 तक प्रस्तावित एलसीडीसी 2026 अभियान की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई.
बैठक में सेंट्रल मॉनिटर डॉ. एस.एन. शरीफ, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आरएलटीआरआई के डॉ. प्रभात कुमार, सिविल सर्जन रांची, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हेल्थ ऑफिसर, नगर निगम समन्वयक, जिला कार्यक्रम समन्वयक सहित सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
बैठक से पहले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई. बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड और गांव स्तर पर ग्रामसभा आयोजित करने, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में शपथ दिलाने तथा आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.
सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान और कुष्ठ रोग खोज अभियान का द्वितीय चरण 30 जनवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक चलाया जाएगा, जबकि एलसीडीसी 2026 अभियान 9 मार्च से 23 मार्च 2026 तक संचालित होगा. अभियान के दौरान 5 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों एवं अन्य संदिग्ध रोगियों की पहचान कर घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की जाएगी और उन्हें कुष्ठ रोग के लक्षण, उपचार और बचाव की जानकारी दी जाएगी.
बैठक में यह भी बताया गया कि कुष्ठ रोग का समय पर इलाज कराने से पूर्ण रूप से उपचार संभव है. नियमित दवा सेवन से यह रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है और इसकी दवाएं सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध हैं. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्ययोजना की जानकारी भी बैठक में प्रस्तुत की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment