Ranchi : आज रांची जीपीओ में केडी राय व्यथित की अध्यक्षता में ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक सम्पन्न हुई.
बैठक में आम सहमति से लिए गये निर्णय
1. पेंशन अधिनियम में मनमानी तरीके से संशोधन किए जाने के खिलाफ एवं आठवें वेतन आयोग के गठन में अप्रत्याशित विलंब को लेकर 24 अगस्त को फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले रांची जीपीओ में 10 बजे से एक दिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कन्वेंशन के पश्चात एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा.
2. तीसरे फेज में सितम्बर के दूसरे सप्ताह (7 से 14 सितम्बर) में स्थानीय सांसद से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा.
3. चौथे फेज में 20 से 25 सितंबर के बीच इन मुद्दों पर प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी.
4. पांचवें और अंतिम चरण में 10 अक्टूबर को दिल्ली में धरना दिया जाएगा और प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्य न्यायधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
रांची से एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में एम जेड खान, त्रिलोकी नाथ साहू, देवचरण साहू, जय नारायण प्रसाद और राम नरेश पांडे दिल्ली धरना में शामिल होंगे.
बैठक में मुख्य रूप से रंग नाथ पाण्डेय, रमेश सिंह, जयनारायण प्रसाद, त्रिवेणी ठाकुर, त्रिलोकी नाथ साहू, हसीना तिग्गा, बी बारा, अमिता तिर्की, मो रफी, सुखदेव राम, रामचंद्र प्रसाद, राजेंद्र महतो, रमेश दुबे, डीएन साहू, इसहाक मिंज, सहदेव प्रसाद, दीपक वर्मा, शिबू पाहन आदि उपस्थित थे. सभा का संचालन एम जेड खान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जयनारायण प्रसाद ने किया.
Leave a Comment