Search

कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की बैठक, विकास व जनहित के मुद्दों पर चर्चा

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर झारखंड सरकार में कांग्रेस के चारों मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को हुई. बैठक में राज्य के समग्र विकास और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई. इसकी वजह यह है कि कांग्रेस आलाकमान ने राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस के चारों मंत्रियों से नौ बिंदुओं पर आपसी बैठक कर सुझाव मांगा है. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के चारों मंत्रियों को उन नौ बिंदुओं के बारे में आधिकारिक जानकारी दी है.

 

 

सभी नौ विषय सीधे सीधे आम जनता से जुड़े हैं. पेसा नियमावली के अधिसूचित नहीं होने से राज्य में पेसा कानून लागू नहीं हो रहा है. भाजपा इसे मुद्दा भी बना रही है. चुनाव में किए गए वायदों पर अमल संगठन की मजबूती के लिए अत्यावश्यक है. पार्टी अपने ही मंत्रियों से जानना चाहती है कि वह कहां तक पूरा हो सका है और क्या अड़चनें हैं.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

1. पेसा नियमावली की अधिसूचना: शीघ्र जारी करने की रणनीति पर चर्चा हुई.
2. मनरेगा के क्रियान्वयन: समस्याओं और केंद्र सरकार द्वारा निधियों की प्राप्ति में हो रही अड़चनों पर चिंता व्यक्त की गई.
3. किसानों के ऋण माफी योजना: योजना को लागू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्णय लिया गया.
4. सहकारिता को प्रोत्साहित करना: राज्य सरकार की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई.
5. स्वास्थ्य बीमा योजना: प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनी.
6. रिम्स का विस्तार: प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की गई.
7. विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र: किए गए वायदों की पूर्ति की वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया.
8. नगर निकाय चुनाव: पिछड़ा वर्ग के लिए सीटों के आरक्षण के प्रावधान पर चर्चा हुई.
9. बीस सूत्री समितियों की कार्यप्रणाली: सक्रियता को लेकर सुझाव दिए गए.

Follow us on WhatsApp